scorecardresearch
 

Barmer: रेप के बाद वीडियो वायरल करने की धमकी देता था आरोपी, परेशान छात्रा ने किया सुसाइड

Rajasthan News: बाड़मेर जिले के सदर थाना क्षेत्र के एक गांव में एक नाबालिग छात्रा ने पानी की टंकी में छलांग लगाकर सुसाइड है. छात्रा के पिता ने रेप और ब्लैकमेल किए जाने का आरोप लगाते हुए पुलिस को नामजद तहरीर दी है.

Advertisement
X
स्कूली छात्रा ने की खुदकुशी (सांकेतिक तस्वीर)
स्कूली छात्रा ने की खुदकुशी (सांकेतिक तस्वीर)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • बाड़मेर में 10वीं क्लास की छात्रा ने किया सुसाइड
  • वीडियो वायरल करने की धमकी दे रहा था युवक

Rajasthan News: राजस्थान के बाड़मेर जिले में एक युवक के फोन कॉल और ब्लैकमेल किए जाने से तंग आकर 10वीं की छात्रा ने सुसाइड कर लिया है. आरोप के मुताबिक आरोपी ने छात्रा को अपनी हवस का शिकार बना वीडियो बना लिया था. इसके बाद से ही आरोपी नाबालिग छात्रा को ब्लैकमेल कर रहा था. छात्रा ने पानी के टंकी में कूदकर आत्महत्या कर ली. घटना बाड़मेर सदर थाना क्षेत्र की है.

Advertisement

जानकारी के मुताबिक छात्रा के पानी के  के टंकी में कूदने की सूचना जैसे ही उसके परिजनों को मिली, उसे निकालकर अचेतावस्था में जिला अस्पताल ले जाया गया. डॉक्टरों ने छात्रा को मृत घोषित कर दिया. घटना की जानकारी मिलते ही पहुंची पुलिस ने मृतका के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवा दिया.

मृतका के पिता ने पुलिस को बताया है कि 16 साल की बेटी 10वीं की छात्रा थी. बायतु थाना क्षेत्र के लापला निवासी शिव पुत्र केसाराम पिछले 1 साल से कॉल और मैसेज कर परेशान कर रहा था. 

आरोप है कि शिव नाबालिग को अश्लील फोटो भेजता था और अश्लील बातें करने के लिए दबाव बना रहा था. जिससे नाबालिग उदास रहने लगी. जब परिजनों ने उससे उदासी का कारण पूछा तो उसने बताया कि एक माह पूर्व वह स्कूल से घर आ रही थी. इसी दौरान शिव पुत्र केसाराम ने उसका पीछा किया. उसे जबरदस्ती पकड़कर झाड़ियों में ले गया और रेप कर फोटो ले लिया, वीडियो भी बनाए. 

Advertisement

आरोप है कि इसके बाद से शिव छात्रा को अश्लील फोटो-वीडियो वायरल करने की धमकी देकर अश्लील बातें करने के लिए दबाव बना रहा था. मृतका के पिता की ओर से दी गई तहरीर में सुसाइड के दिन भी आरोपी की ओर से मैसेज किए जाने का जिक्र है. पुलिस ने मृतका के पिता की रिपोर्ट पर आरोपी के खिलाफ महिला थाने में केस दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है.

महिला थानाधिकारी राम प्रताप सिंह ने बताया कि सदर थाना क्षेत्र में 16 साल की किशोरी के सुसाइड के मामले में उसके पिता ने रेप और प्रताड़ित करने के आरोप में एक युवक के खिलाफ नामजद तहरीर दी है. पुलिस ने पोस्टमॉर्टम के बाद छात्रा का शव परिजनों को सौंप दिया है. मामले की जांच की जा रही है.

 

Advertisement
Advertisement