scorecardresearch
 

Jhansi: टोल मांगे जाने पर स्कॉर्पियो सवार दो भाइयों ने टोलकर्मियों के साथ की मारपीट

UP Latest News: झांसी में बबीना टोल प्लाजा पर बेखौफ दबंगों ने टोलकर्मियों के साथ मारपीट की है. टोलकर्मियों से मारपीट करते हुए दबंग सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गए. पुलिस ने मामले में दो लोगों को अरेस्ट कर लिया है. 

Advertisement
X
टोलकर्मियों से मारपीट
टोलकर्मियों से मारपीट
स्टोरी हाइलाइट्स
  • बबीना में टोल प्लाजा पर कर्मियों से मारपीट
  • पुलिस ने आरोपियों भाइयों को किया अरेस्ट

UP News: उत्तर प्रदेश के झांसी में बबीना टोल प्लाजा पर बेखौफ दबंगों ने टोलकर्मियों के साथ मारपीट की है. दबंगों ने टोल प्लाजा पर जमकर गुंडई की. उन्होंने टोल प्लाजा पर जमकर उत्पात मचाया. टोलकर्मियों से मारपीट करते हुए दबंग सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गए. पुलिस ने मामले में दो लोगों को अरेस्ट कर लिया है. 

Advertisement

सीसीटीवी फुटेज में दिखता है कि काले रंग की स्कॉर्पियों टोल प्लाजा पर खड़ी हुई है और उससे सवार युवक टोलकर्मियों के साथ मारपीट कर रहे हैं. इस दौरान कुछ लोग बीच-बचाव करते हुए भी दिखे. 

पुलिस के अनुसार, टोल प्लाजा पर एक काली स्कॉर्पियो में सवार अमित यादव और सुमित यादव आए. दोनों ही युवक बबीना निवासी करन सिंह के बेटे हैं. टोल प्लाजा पर जब दोनों बिना टोल कटाए जाने लगे. तब टोल कर्मियों ने उनसे टोल मांगा तो वो दबंगई पर उतर आए. इस दौरान उनका टोलकर्मियों के साथ जमकर झगड़ा हुआ.

आरोप है कि दोनों भाइयों ने टोल पर ड्यूटी कर रहे कर्मियों पर हमला कर दिया. हमले से टोल कर्मियों को गम्भीर चोटें आईं जबकि दूसरे कर्मचारी भी चोटिल हुए हैं. इसके बाद दोनों दबंग जान से मारने की धमकी देकर चले गए. 

Advertisement

टोल प्लाजा पर हुई यह मारपीट की घटना वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस ने दबंगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर 2 लोगों को गिरफ्तार कर लिया.

 

Advertisement
Advertisement