scorecardresearch
 

गृह मंत्रालय की वरिष्ठ महिला अधिकारी के साथ झपटमारी, 200 मीटर तक घसीटा

गृह मंत्रालय में तैनात वरिष्ठ महिला अधिकारी के साथ दिल्ली में झपटमारी की वारदात सामने आई है. गुरुवार शाम को अधिकारी बेटे के साथ फरीदाबाद जा रही थीं. इसी समय झपटमार गैंग ने उन्हें अपना शिकार बनाया. घायल महिला ने राहगीरों की मदद लेकर वारदात की शिकायत पुलिस को दी.

Advertisement
X
गृह मंत्रालय की महिला अधिकारी के साथ झपटमारी, 200 मीटर तक घसीटा
गृह मंत्रालय की महिला अधिकारी के साथ झपटमारी, 200 मीटर तक घसीटा
स्टोरी हाइलाइट्स
  • वरिष्ठ महिला अधिकारी के साथ झपटमारी
  • बदमाशों ने 200 मीटर तक घसीटा

दक्षिणी दिल्ली के खानपुर इलाके में गृह मंत्रालय में तैनात वरिष्ठ महिला अधिकारी के साथ झपटमारी की वारदात सामने आई है. दरअसल, गुरुवार शाम को महिला अधिकारी बेटे के साथ फरीदाबाद जा रही थीं. इसी समय ठक- ठक गैंग ने उन्हें अपना शिकार बनाया. 

Advertisement

जब वह खान पुर टी-पॉइंट के पास पहुंचीं, दो लड़कों ने उसे यह कहकर रुकने का इशारा किया कि उसकी कार से पेट्रोल टपक रहा है. इसपर उन्होंने ये चेक करने के लिए कार रोकी. इस बीच दो व्यक्ति स्कूटी पर आए और उनमें से एक ने उसके कंधे पर से लटका बैग छीन लिया. बैग में 2000 रुपये नकद, एटीएम कार्ड और उनका आधिकारिक पहचान पत्र था. हालांकि महिला ने बैग पकड़ लिया और हाथापाई में उन्हें मामूली चोटें आईं

सामान की झपटमारी के दौरान स्कूटी सवार दो बदमाशों ने महिला अधिकारी को करीब 200 मीटर तक घसीटा भी, जिससे उसके सिर, हाथ और पैरों में गंभीर चोट आई हैं. घायल महिला ने राहगीरों की मदद लेकर वारदात की शिकायत पुलिस को दी. मौके पर पहुंची संगम विहार थाना पुलिस ने महिला को अस्पताल में भर्ती कराया और उसके बयान पर केस दर्ज कर लिया. पुलिस आरोपियों की पहचान के लिए सीसीटीवी कैमरों की फुटेज जब्त कर चेक कर रही है. इस संबंध में आईपीसी की धारा 392/34 के तहत मामला दर्ज किया गया है और आगे की जांच जारी है.

Advertisement

ASI के बेटे के मर्डर केस में फरार बदमाश का एंकाउंटर

इधर, दिल्ली पुलिस शहर में उत्पात मचा रहे बदमाशों की धड़पकड़ में लगी है. आज ही  द्वारका इलाके के सेक्टर 23 में एक एनकाउंटर किया गया जिसमें अनिल जून नाम के बदमाश को गोली लगी है. पुलिस को अनिल जून के आने की खबर लगी तो उसने ट्रैप लगाया. पुलिस ने जब उसे रुकने के लिए बोला तो नहीं रुका और इसके बाद उसने पुलिस पर गोली चला दी. जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने गोली चलाई तो बदमाश को गोली लगी. बता दें कि ये बदमाश ASI के बेटे के मर्डर केस में फरार था.

 

Advertisement
Advertisement