scorecardresearch
 

Greeshma vekaria murder case: एक तरफा प्यार में हत्या से पहले AK-47 किया सर्च, वेब सीरीज देख रची थी मर्डर की साजिश

गुजरात के सूरत में हाल ही में एक सनसनीखेज वारदात हुई थी. दरअसल, एक सिरफिरे आशिक ने एक तरफा प्यार में युवती की हत्या कर दी थी. पुलिस ने मामले की जांच की तो सामने आया कि युवक ने हत्या का आइडिया कहां से लिया. पुलिस ने इस केस में चार्जशीट फाइल कर दी है.

Advertisement
X
सिरफिरे आशिक ने ग्रीष्मा की हत्या से पहले वीडियो भी बनाया था (फाइल फोटो)
सिरफिरे आशिक ने ग्रीष्मा की हत्या से पहले वीडियो भी बनाया था (फाइल फोटो)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • पुलिस ने हत्या के केस में चार्जशीट फाइल की
  • आरोपी को वारदात की जगह लेकर गई पुलिस

सूरत में ग्रीष्मा वेकरिया (Greeshma vekaria) की 12 फरवरी को सरेआम चाकू गोदकर हत्या कर दी गई थी. हत्या करने वाला कोई और नहीं, बल्कि ग्रीष्मा के साथ पढ़ने वाला युवक ही था. एक तरफा प्यार में फैनिल गोयाणी नाम के शख्स ने बेरहमी से ग्रीष्मा को न सिर्फ मारा, बल्कि इसका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर शेयर भी किया था. 

Advertisement

पुलिस के मुताबिक आरोपी ने हत्या करने से पहले इंटरनेट पर  AK-47 और दूसरे हथियारों के बारे में भी सर्च किया था. साथ ही वेब सीरीज भी देखी थीं.

बता दें कि सूरत के कामरेज इलाके में ग्रीष्मा वेकरिया की हत्या हुई थी. ग्रीष्मा की हत्या करने वाले आरोपी फैनिल को पुलिस उसी जगह ले गई, जहां उसने वारदात को अंजाम दिया था. साथ ही पुलिस फैनिल को एक कैफे पर भी ले गई. ग्रीष्मा की हत्या करने के लिए फैनिल ने चाकू का इस्तेमाल किया था. इसके लिए वह कई दुकानों पर गया था. पुलिस उसे उन सभी दुकानों पर लेकर गई. 

190 गवाहों के बयान लिए गए

सूरत रेंज के IG राजकुमार पांडियन ने कहा कि इस हत्याकांड में पुलिस ने 2500 पेज की चार्जशीट तैयार की है. इसमें 190 गवाहों के बयान लिए गए हैं. उन्होंने बताया कि इस जांच में एक भी गवाह या प्रत्यक्षदर्शी को पुलिस थाने ने नहीं बुलाया, बल्कि उनके घर जाकर बयान दर्ज किए. पुलिस ने आरोपी फैनिल की गिरफ़्तारी के 4 दिन बाद कोर्ट में चार्जशीट दाखिल कर दी है. 

Advertisement

जांच के लिए गठित की गई SIT 

राजकुमार पांडियन ने बताया कि आरोपी ने हत्या करने से पहले इंटरनेट पर  AK-47 और दूसरे हथियारों के बारे में भी सर्च किया था. साथ ही वेब सीरीज भी देखी थीं. हत्या के मामले की जांच करने के लिए एक SIT गठित की गई थी. इसमें 50 पुलिस कर्मियों को शामिल किया गया था.  
 

ये भी पढ़ें

 

Advertisement
Advertisement