वाराणसी में नए साल का जश्न मनाने के दौरान जातिसूचक अपशब्दों का इस्तेमाल करने पर एक सुरक्षा गार्ड ने 36 वर्षीय वकील की गोली मारकर हत्या कर दी. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और क्राइम में इस्तेमाल किए हथियार को बरामद कर लिया है.
पुलिस ने इस संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि रविवार देर रात लालपुर-पांडेयपुर थाना इलाके के ताड़ीखाना चौराहे के पास अधिवक्ता राघवेंद्र सिंह अपने दोस्तों और कर्मचारियों के साथ एक ग्राउंड में पार्टी कर रहा था. इसी दौरान उनके एक दोस्त गौरव सिंह भी वहां मौजूद था जो एक सुरक्षा कंपनी चलाता है.
जातिसूचक अपशब्द बोलने पर मारी गोली: पुलिस
थाना प्रभारी ने आगे बताया कि पार्टी के दौरान राघवेंद्र सिंह ने गौरव सिंह के लिए काम करने वाले सुरक्षा गार्ड हरेंदु शेखर त्रिपाठी के खिलाफ कुछ जातिसूचक शब्दों का इस्तेमाल किया. इससे गुस्साए गार्ड ने अपनी लाइसेंसी पिस्तौल से अधिवक्ता को गोली मार दी. गोली लगने के बाद घायल राघवेंद्र सिंह को उनके दोस्तों ने तुरंत बीएचयू के ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया, जहां डॉक्टरों की टीम ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.
'आरोपी गिरफ्तार'
पुलिस के अनुसार, आरोपी की पहचान सुरक्षा गार्ड हरेंदु के रूप में हुई है. आरोपी की गिरफ्तार कर मामले में आगे जांच के बाद विधिवत कार्रवाई की जाएगी.