scorecardresearch
 

शाहजहांपुर: क्राइम ब्रांच ने दो करोड़ 80 लाख के चरस-गांजे पकड़े, पांच तस्कर गिरफ्तार

अंतरराष्ट्रीय बाजार में पकड़े गए मादक पदार्थों की कीमत 2 करोड़, 80 लाख रुपए आंकी गई है. क्राइम ब्रांच ने कार के अंदर से इलेक्ट्रॉनिक तराजू और कई मोबाइल भी बरामद किए हैं. पकड़े गए अंतर्जनपदीय मादक तस्कर के नाम दिनेश जायसवाल, लालू यादव, मनीष कुमार, अजय और सूरज बताए गए हैं. ये सभी बाराबंकी जिले के रहने वाले हैं और उत्तर प्रदेश के कई जिलों में चरस और गांजे की सप्लाई करते हैं. 

Advertisement
X
पकड़े गए तस्कर (फोटो- आजतक)
पकड़े गए तस्कर (फोटो- आजतक)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • क्राइम ब्रांच ने मादक पदार्थों की बड़ी खेप पकड़ी
  • पुलिस ने पांच तस्करों को किया गिरफ्तार
  • करोड़ों के चरस गांजे बरामद

यूपी के शाहजहांपुर में क्राइम ब्रांच ने तस्करी के लिए ले जाई जा रही मादक पदार्थों की बड़ी खेप पकड़ी है. क्राइम ब्रांच ने तस्करों के पास से 2 करोड़, 80 लाख रुपए कीमत की चरस और गांजा बरामद किया है. चरस और गांजे को एक्सयूवी गाड़ी से तस्करी के लिए ले जाया जा रहा था. पुलिस ने पांच अंतर्जनपदीय तस्करों को भी गिरफ्तार किया है. फिलहाल सभी को जेल भेज दिया गया है. 

Advertisement

दरअसल क्राइम ब्रांच और थाना सदर बाजार पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि एक्सयूवी कार में सवार अंतर्जनपदीय तस्कर, मादक पदार्थों की खेप लेकर रिंग रोड के पास से गुजरने वाला है. इसके बाद क्राइम ब्रांच और पुलिस ने घेराबंदी करके एक्सयूवी को पकड़ लिया. एक्सयूवी की तलाशी लेने पर गाड़ी के अंदर से 2 किलो 850 ग्राम चरस और 8 किलो 335 ग्राम गांजा बरामद हुआ. 

अंतरराष्ट्रीय बाजार में पकड़े गए मादक पदार्थों की कीमत 2 करोड़, 80 लाख रुपए आंकी गई है. क्राइम ब्रांच ने कार के अंदर से इलेक्ट्रॉनिक तराजू और कई मोबाइल भी बरामद किए हैं. पकड़े गए अंतर्जनपदीय मादक तस्कर के नाम दिनेश जायसवाल, लालू यादव, मनीष कुमार, अजय और सूरज बताए गए हैं. ये सभी बाराबंकी जिले के रहने वाले हैं और उत्तर प्रदेश के कई जिलों में चरस और गांजे की सप्लाई करते हैं. 

Advertisement

और पढ़ें- पोर्न CD बना मिसेज राजस्थान ने किया ब्लैकमेल, 30 लाख देकर पुलिस के पास गया बिजनेसमैन

पूछताछ में इस गिरोह ने कुछ और सदस्यों के नाम क्राइम ब्रांच को बताए हैं. क्राइम ब्रांच की टीम अब उन आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए लग गई है, साथ ही मामले की छानबीन कर रही है. फिलहाल पुलिस इसे एक बड़ी कामयाबी मान रही है.

जिला पुलिस अधीक्षक (एसपी) एस आनंद ने बताया कि क्राइम ब्रांच और थाना सदर बाजार पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि एक्सयूवी कार में सवार अंतर्जनपदीय मादक पदार्थों के तस्कर रिंग रोड के पास से गुजरने वाले हैं. इसके बाद क्राइम ब्रांच और पुलिस ने घेराबंदी करके एक्सयूवी को पकड़ लिया. पूछताछ में इस गिरोह ने कुछ और सदस्यों के नाम क्राइम ब्रांच को बताए हैं. पुलिस उन लोगों की छानबीन कर रही है.

 

Advertisement
Advertisement