scorecardresearch
 

UP: AK-47 के साथ पकड़ा गया बदमाश, मुख्तार अंसारी के करीबी के गैंग का है मेंबर

शामली पुलिस ने मुख्तार अंसारी के बेहद करीबी और शार्प शूटर संजीव जीवा गैंग के एक बदमाश को खुफिया इनपुट्स के बाद AK-47 और 1300 कारतूस के साथ गिरफ्तार किया है.

Advertisement
X
स्टोरी हाइलाइट्स
  • शामली पुलिस ने बदमाश को गिरफ्तार किया
  • डीन की हत्या में शामिल था बदमाश

गोरखपुर के गोरखनाथ मंदिर के बाहर पुलिसकर्मियों पर हमले का मामला शांत भी नहीं हुआ कि शामली में AK-47 और 1300 कारतूस बरामद हुआ है. शामली पुलिस ने मुख्तार अंसारी के बेहद करीबी और शॉर्प शूटर संजीव जीवा गैंग के एक बदमाश को खुफिया इनपुट्स के बाद गिरफ्तार किया गया है.

Advertisement

संजीव जीवा गैंग के बदमाश के पास से AK-47 और 1300 कारतूस बरामद किया गया है. गैंग का एक मेंबर मेरठ के एग्रीकल्चर यूनिवर्सिटी के डीन की हत्या में शामिल था. AK-47 हथियार बरामदगी के मामले में विदेशी एंगल पर जांच की जा रही है. पता लगाने की कोशिश हो रही है कि हथियार विदेश से तो नहीं पहुंचा था?

क्या है पूरा मामला

थाना भवन थाना क्षेत्र की कादरगढ़ चौकी पर पुलिस ने चेकिंग दौरान अनिल उर्फ पिंटू गांव हडोली निवासी को AK-47 सहित गिरफ्तार किया गया है. उसके दो साथी फरार होने में सफल रहे. पुलिस जांच कर रही है. पुलिस ने हिरासत में लिए गए बदमाश से पूछताछ की है, जिसमें उसने अपना नाम अनिल उर्फ पिंटू बताया है.

कार में सवार तीनों बदमाश मुजफ्फरनगर से कादरगढ़ होते हरियाणा जा रहे थे. मुखबिर की सूचना पर थाना प्रभारी प्रेमवीर सिंह राणा, कदरगढ़ चौकी प्रभारी उपेंद्र सिंह, जलालाबाद पुलिस चौकी प्रभारी, विजय त्यागी ने पुलिस कर्मियों के साथ कादरगढ़ चौकी पर चेकिंग से घेराबंदी की. घेराबंदी दौरान अनिल को गिरफ्तार कर लिया गया.

Advertisement

जबकि उसके दो साथी फरार हो गए. पुलिस ने एके-47, 1300 मैगजीन बरामद की है. बताया जाता है कि जेल में बंद बदमाश अनिल बंजी, गांव सिसौली निवासी एके-47 खरीद वाने में शामिल रहा है. मेरठ में राजवीर सिंह डीन पर हमला करने में भी इन बदमाशों का संबंध रहा है. थाना थाना भवन पर एसपी सुकीर्ति माधव व अन्य पुलिस जांच एजेंसी पहुंची है.

 

Advertisement
Advertisement