scorecardresearch
 

गुरुग्राम: क्राइम ब्रांच ने शार्प शूटर को किया गिरफ्तार, डेढ़ साल में 6 हत्याएं कर था फरार

राहुल शूटर ने फरवरी 2020 में रेवाड़ी में गैंग्स्टर मोनी की हत्या, 20 अगस्त 2020 को सेक्टर 9 में ट्रिपल मर्डर और फरवरी 2021 में निदाना में हुए दिनदहाड़े डबल मर्डर को अंजाम दिया था. हैरानी की बात ये है कि इन वारदातों को अंजाम देने के बाद वह इतने समय से फरार चल रहा था.

Advertisement
X
प्रतीकात्मक
प्रतीकात्मक
स्टोरी हाइलाइट्स
  • 6 हत्याओं को अंजाम दे चुका है शूटर राहुल
  • दिनदहाड़े हत्या कर नाम कमाना चाहता था राहुल

हरियाणा क्राइम ब्रांच को बड़ी कामयाबी मिली है. शुक्रवार को क्राइम ब्रांच ने राहुल नाम के एक शूटर को गिरफ्तार किया है. राहुल पर पिछले डेढ़ साल में 6 हत्या करने का आरोप है. इतना ही नहीं वह दिनदहाड़े हत्या की वारदातों से आतंक फैलाकर अपना नाम कमाना चाहता था. शूटर राहुल ने फरवरी 2020 में रेवाड़ी में गैंग्स्टर मोनी की हत्या, 20 अगस्त 2020 को सेक्टर 9 में ट्रिपल मर्डर और फरवरी 2021 में निदाना में हुए दिनदहाड़े डबल मर्डर को अंजाम दिया था. हैरानी की बात ये है कि इन वारदातों को अंजाम देने के बाद वह इतने समय से फरार चल रहा था. 

Advertisement

अपराध की दुनिया में करना चाहता था नाम
क्राइम ब्रांच के मुताबिक, दिनदहाड़े हत्या कर आतंक फैलाना और अपराध की दुनिया में नाम कमाना ही राहुल का शौक था. बताया जा रहा है कि राहुल, जिसकी सुपारी लेता था, उसे बेरहमी से मारता था. इतना ही नहीं वह सीने में डेढ़ से दो दर्जन गोलियां उतार वारदात को अंजाम देता था. 

एसीपी क्राइम ने बताया कि क्राइम ब्रांच सेक्टर 17 ने बिलासपुर के रहने वाले शूटर राहुल को गिरफ्तार कर आधा दर्जन हत्या की वारदातों का खुलासा किया है. पुलिस के मुताबिक, राहुल डेढ़ साल से एक के बाद एक 6 हत्या की वारदातों को अंजाम देकर फरार चल रहा था. पुलिस अब इन मामलों में जांच में जुट गई है. 
 
सीसीटीवी कैमरे में हुआ था कैद
पुलिस के मुताबिक, राहुल आईटीआई किए हुए है. उसने फरवरी 2020 में गैंग्स्टर मोनी की हत्या की थी. इसके बाद उसने  20 अगस्त 2020 को दिनदहाड़े ट्रिपल मर्डर को अंजाम दिया. इस वारदात को अंजाम देते हुए राहुल सीसीटीवी में कैद हो गया था. सभी वारदातों में राहुल ने 18 से 30 राउंड फायरिंग की. 

Live TV

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement