scorecardresearch
 

यूपी पुलिस को बड़ी कामयाबी, अनिल दुजाना गैंग का शार्प शूटर गिरफ्तार

Greater Noida News: ग्रेटर नोएडा में चेकिंग के दौरान पुलिस और शार्प शूटर अनुज के बीच मुठभेड़ हो गई. मुठभेड़ में 75 हजार रुपये का इनामी अनुज गोली लगने से घायल हो गया.

Advertisement
X
पुलिस मुठभेड़ में घायल इनामी बदमाश
पुलिस मुठभेड़ में घायल इनामी बदमाश
स्टोरी हाइलाइट्स
  • ग्रेटर नोएडा में पुलिस को मिली कामयाबी
  • पुलिस मुठभेड़ में शार्प शूटर हुआ घायल

उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा में बुधवार को थाना दादरी पुलिस और 75 हजार रुपये के इनामी बदमाश अनुज के बीच मुठभेड़ हो गई. एनकाउंटर के दौरान पैरों में गोली लगने से बदमाश घायल हो गया. उसे इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया. शार्प शूटर अनुज पर एक दर्जन से ज्यादा हत्या, डकैती और रंगदारी के मुकदमे दर्ज हैं.

Advertisement

जानकारी के मुताबिक, अनुज पिछले 9 साल से गैंगस्टर के मामले में फरार था. वह अनिल दुजाना व रणदीप भाटी गैंग का शार्प शूटर है. पुलिस और शार्प शूटर के बीच बुधवार शाम करीब साढ़े 6 बजे मुठभेड़ हुई. मुठभेड़ में पैर में गोली लगने से अनुज घायल हो गया. उसके पास से पुलिस ने एक कार, अवैध हथियार समेत जिंदा कारतूस बरामद किए.

ग्रेटर नोएडा के एडिशनल डीसीपी विशाल पांडेय ने बताया, दादरी पुलिस को इनपुट मिला कि शार्प शूटर अनुज दादरी क्षेत्र में है. इसी के चलते चेकिंग की गई. सामने से आते देख रुकने का उसे इशारा किया गया, लेकिन वह पुलिस पर फायरिंग करते हुए भागने लगा. जवाबी फायरिंग में उसके पैर में गोली लगी. उसके खिलाफ एक दर्जन से ज्यादा हत्या, रंगदारी, लूट, अपहरण जैसे मामले दर्ज हैं. पुलिस ने उसके पास से सेंट्रो कार, एक पिस्टल सहित कुछ जिंदा कारतूस बरामद किए हैं.

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement