scorecardresearch
 

Shashi Murder Case में खुलासा, चोरी करता हुआ देखने पर पहले जान ली, फिर किया रेप

Kaushambi Shashi Murder Case: कौशांबी में हुए शशि मर्डर केस में पुलिस ने अहम खुलासा किया. शशि सिंह की हत्या चोरी के इरादे से आए बदमाशों ने की थी.

Advertisement
X
शशि मर्डर केस में 2 आरोपी गिरफ्तार
शशि मर्डर केस में 2 आरोपी गिरफ्तार
स्टोरी हाइलाइट्स
  • शशि मर्डर केस में सनसनीखेज खुलासा
  • चोरी करते देख लेने पर कर दी थी हत्या

UP News: उत्तर प्रदेश के कौशांबी जिले के पश्चिम सरीरा थाना इलाके के अमीना गांव की चर्चित शशि सिंह हत्याकांड का पुलिस ने खुलासा किया है. चोरी के इरादे से घर में घुसे बदमाशों ने पहचाने जाने पर गला रेतकर उनकी हत्या कर दी थी. हत्यारे शराब के नशे में धुत थे. आशंका जताई जा रही है कि पहले महिला का गला रेत कर हत्या की गई और फिर मृत अवस्था में उसके साथ आरोपियों ने रेप किया. 

Advertisement

अपर पुलिस अधीक्षक समर बहादुर ने खुलासा करते हुए बताया कि घटना में शामिल दो आरोपियों को अरेस्ट कर जेल भेज दिया है. एक आरोपी की तलाश में छापामारी की जा रही है. 

गिरफ्तार हुए आरोपियों के नाम दीपक साहू और भोला पासी हैं. दीपक साहू निवासी चित्रकूट और भोला पासी कौशांबी का ही रहने वाला है. गिरफ्तार आरोपियों ने बताया कि हत्या के बाद तीसरे आरोपी मुश्ताक ने महिला के साथ मृत अवस्था में रेप भी किया था और फिर चुपचाप तीनों घर से भाग निकले. घटना वाली रात से ही मुश्ताक फरार है.

कब और कैसे हुई शशि की हत्या

घटना वाली रात परिवार के लोग अलग-अलग कमरे में सो रहे थे. चोरी की नीयत से तीन लोग छत के रास्ते आंगन में आ गए. इसके बाद शशि के कमरे पहुंच गए. तभी शशि की नींद खुल गई थी. उसने तीनों लोगों को पहचान लिया. तीनों नशे में धुत थे.

Advertisement

अगली सुबह जब परिजनों की नींद खुले तो महिला का खून से लथपथ बेड पर पड़ा शव देख चीखने चिल्लाने लगे. सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया. छानबीन के दौरान मौके पर एक देशी कट्टा बरामद हुआ था. जिसकी वजह से पुलिस को आरोपियों को गिरफ्तार करने में आसानी हुई थी. पुलिस ने दीपक और भोला के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया है. तीनों बेहद ही शातिर अपराधी हैं. इन लोगों के खिलाफ कई थाने में गंभीर धाराओं में मुकदमा भी दर्ज है. अब पुलिस मुस्ताक की तलाश में जुटी है.

अपर पुलिस अधीक्षक समर बहादुर ने खुलासा करते हुए बताया कि थाना पस्चिम सरीरा क्षेत्र में 25/26 की रात में महिला की गला रेत कर हत्या कर दी गई थी जिसका रविवार को खुलासा किया गया है. उसमें दो अभियुक्त गिरफ्तार किया गया है. एक अभियुक्त फरार है, उसकी तलाश की जा रही है. इनके खिलाफ जो विधिक कार्यवाही की जा रही है.

(अखिलेश कुमार की रिपोर्ट)

 

Advertisement
Advertisement