शीना बोरा हत्याकांड की मुख्य आरोपी इंद्राणी मुखर्जी ने मुंबई की विशेष सीबीआई अदालत में एक अर्जी दाखिल करने की तैयारी में है. जिसमें वो केंद्रीय एजेंसी से बायकुला जेल की एक कैदी का बयान दर्ज कराने की मांग करेंगी. जिसने उसे बताया कि शीना कश्मीर में है.
अपनी बेटी शीना के कत्ल के इल्जाम में इंद्राणी मुखर्जी साल 2015 से सलाखों के पीछे बंद है. हाल ही में गिरफ्तारी के बाद एक महिला अधिकारी उसी जेल में बंद करने के लिए लाई गई थी. यह 25 नवंबर की बात है. इंद्राणी के मुताबिक वो महिला अधिकारी उसे जेल की दीवार के पीछे मिली और उससे बात करने लगी.
इंद्राणी का कहना है कि उसी महिला अधिकारी ने उसे बताया कि इस बातचीत से करीब चार महीने पहले इसी साल जुलाई में वह छुट्टी मनाने श्रीनगर गई थी और यहीं उसकी मुलाकात शीना से हुई थी.
इसे भी पढ़ें--- इंद्राणी की मैरिज मिस्ट्री से लेकर शीना बोरा मर्डर की गुत्थी तक...हर बार हुए चौंकाने वाले खुलासे
उस महिला अधिकारी की बात सुनकर ही इंद्राणी ने 27 नवंबर को सीबीआई निदेशक को एक पत्र लिखकर इस मामले में आवश्यक कदम उठाने के लिए कहा था. हालांकि, इस बात को लगभग एक पखवाड़े का वक्त बीत चुका है, लेकिन सीबीआई ने इंद्राणी के पत्र का कोई जवाब नहीं दिया है.
इंद्राणी मुखर्जी के वकील सना रईस खान ने कहा,"अगली तारीख पर हम विशेष सीबीआई अदालत में एक आवेदन देंगे और अदालत से उस महिला अधिकारी का बयान दर्ज कराने की अपील करेंगे. जिसने इंद्राणी को कहा कि वह कश्मीर में शीना बोरा से मिली थी."
सना रईस खान का कहना है कि, "ये एक महत्वपूर्ण जानकारी है और यह निश्चित रूप से पूरे सीन को बदल देगी. इंद्राणी पिछले 6 साल से अधिक समय से एक जिंदा लड़की की मौत के लिए सलाखों के पीछे है, अब यही दावा किया जा रहा है. ये अब एक महत्वपूर्ण जानकारी है और इससे केस में मदद मिलेगी."