बिहार के शिवहर जिले के पूरनहिया थाना क्षेत्र के खैरा पहाड़ी गांव के रिटायर्ड दरोगा के बेटे की हत्या कर दी गई. बताया जा रहा है कि बदमाश तालिबानी अंदाज में युवक की हत्या करने के बाद दोनों हाथ भी काट ले गए. अभी तक युवक का एक हाथ नहीं मिला है. पुलिस उसकी तलाश कर रही है.
पुलिस के मुताबिक, आदित्य कुमार नाम का युवक शादी में गया था. जब वह मंगलवार की सुबह तक वापस नहीं लौटा तो परिजनों ने तलाश शुरू कर दी और पुलिस को भी सूचना दी. काफी खोजबीन के बाद युवक का शव गेहूं के खेत में मिला. पुलिस का कहना है कि युवक का गला काटकर हत्या करने के बाद उसके दोनों हाथ भी काट दिए गए थे. शव को देखने के बाद लोग सहम गए.
इस घटना के बाद युवक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. परिजनों का कहना है कि पिछले साल ही आदित्य की शादी हुई थी. एसडीपीओ संजय कुमार पांडे का कहना है कि युवक बारात गया था, लेकिन वह अपने घर नहीं लौटा. उसका शव बरामद किया गया है. इस मामले में एक व्यक्ति को पकड़कर पूछताछ की जा रही है.
अभी तक नहीं मिला मृतक का एक हाथ
एसडीपीओ ने बताया कि मृतक का एक हाथ अभी तक नहीं मिल पाया है. पुलिस उसकी तलाश में जुटी है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है. ग्रामीण ने कहा कि आदित्य की एक युवक से हाथापाई हो गई थी. इसके बाद घर लौटने के दौरान सुनसान इलाके में बदमाशों ने उसकी हत्या कर दी.
वारदात के विरोध में ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन
इस घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने सड़क पर आगजनी कर प्रदर्शन किया. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर ग्रामीणों को समझा-बुझाकर मामला शांत कराया. एसडीपीओ संजय कुमार पांडेय ने कहा कि पुलिस घटना की छानबीन में जुटी है. एक को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है. अभी तक मृतक का एक हाथ नहीं मिला है.