scorecardresearch
 

स्कूल में छात्राओं से छेड़छाड़ करने वाले के घर चला 'मामा का बुलडोजर', POCSO और रासुका में होगी कार्रवाई

राजगढ़ जिले के माना गांव में सरकारी स्कूल की छात्राओं ने बताया कि उनके साथ स्कूल में छेड़छाड़ और अश्लील हरकतें की जाती हैं. पुलिस ने इस मामले में स्कूल में पढ़ाने वाली एक शिक्षिका के ड्राइवर को गिरफ्तार किया है.

Advertisement
X
सांकेतिक तस्वीर.
सांकेतिक तस्वीर.
स्टोरी हाइलाइट्स
  • स्कूल में छात्राओं से करता था छेड़छाड़ और अश्लील हरकतें
  • पुलिस ने शिकायत के बाद शिक्षिका के ड्राइवर को किया अरेस्ट
  • POSCO एक्ट और रासुका के तहत की गई कार्रवाई

मध्य प्रदेश के राजगढ़ जिले में एक सरकारी स्कूल में नाबालिग छात्राओं के साथ छेड़छाड़ और अश्लील हरकतें करने वाले एक शख्स को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपी पर रासुका की कार्रवाई भी की है. साथ ही उसके अवैध अतिक्रमण पर जेसीबी चलाते हुए उसे गिरा दिया गया है.

Advertisement

मामला थाना कुरावर क्षेत्र में माना गांव के सरकारी स्कूल का है. यहां छात्राओं के साथ अश्लील हरकतें और छेड़छाड़ के मामले में स्कूल की एक शिक्षिका के ड्राइवर को गिरफ्तार किया गया है. दरअसल, छात्राओं ने इस बारे में अपने परिजनों को बताया था. छात्राओं ने बताया कि उनके स्कूल में पढ़ाने वाली एक शिक्षिका का ड्राइवर रफीक अहमद उनके साथ कई बार अश्लील हरकतें कर चुका है. बताया कि वह उन्हें गलत तरीके से छूता है.

छात्राओं के परिजनों ने इसे लेकर कुरावर थाना में शिकायत दर्ज करवाई. जिसके बाद नरसिंहगढ़ निवासी रफीक अहमद के खिलाफ धारा  450, 375(सी), 376, 354, 354 (क) एवं 9/10 पॉक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया.

रासुका कानून के तहत कार्रवाई
वहीं, थाना प्रभारी आरएस शक्तावत एवं उनकी पुलिस टीम ने मामले को लेकर पीड़ित छात्राओं की काउंसलिंग करवाई है. जिला पुलिस अधीक्षक प्रदीप शर्मा ने कहा आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है और उससे पूछताछ की जा रही है. मामला नाबालिग बालिकाओं से जुड़ा हुआ है. इसलिए मामले में गंभीरता से संज्ञान लेकर आरोपी के विरुद्ध रासुका कानून के तहत भी कार्रवाई की गई है. उधर प्रशासन के द्वारा आरोपी के अवैध अतिक्रमण को भी जेसीबी से गिरा दिया है.

Advertisement
Advertisement