scorecardresearch
 

बहराइच में दलित लड़कियों से छेड़छाड़, SHO लाइन हाजिर, दारोगा सहित 3 पुलिसकर्मी निलंबित

उत्तर प्रदेश के बहराइच के नानपारा थाना क्षेत्र में हुई छेड़खानी के मामले में एक एसएचओ को लाइन हाजिर करते हुए तीन पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया गया है. यह घटना पिछले सप्ताह रविवार को हुई थी, जब तीन दलित लड़कियां साप्ताहिक बाजार गई थीं.

Advertisement
X
उत्तर प्रदेश के बहराइच के नानपारा थाना क्षेत्र में हुई छेड़खानी की घटना...
उत्तर प्रदेश के बहराइच के नानपारा थाना क्षेत्र में हुई छेड़खानी की घटना...

यूपी के बहराइच के नानपारा थाना क्षेत्र में हुई छेड़खानी के मामले में एक एसएचओ को लाइन हाजिर करते हुए तीन पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया गया है. यह घटना पिछले सप्ताह रविवार को हुई थी, जब तीन दलित लड़कियां साप्ताहिक बाजार गई थीं. वहां कुछ लड़कों ने उनके साथ छेड़छाड़ की थी.

Advertisement

पुलिस अधीक्षक वृंदा शुक्ला ने बताया कि साप्ताहिक बाजार गई तीन दलित लड़कियों के साथ मीट की दुकान चलाने वाले सलमान और असलम ने छेड़छाड़ की थी. जब लड़कियों और उसके एक भाई ने छेड़खानी की वारदात का विरोध किया तो आरोपियों ने उन पर धारदार हथियार से हमला कर दिया था.

इस घटना में एक दलित लड़की सहित कुछ लोग घायल हो गए. इस मामले में लापरवाही बरतने के आरोप में थाना प्रभारी राकेश कुमार सिंह को लाइन हाजिर कर दिया गया है, जबकि स्थानीय दारोगा अशोक कुमार और दो हेड कांस्टेबल को मंगलवार को निलंबित कर दिया गया है.

एसपी ने बताया कि इस घटना के संबंध में नौ आरोपियों के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज किया गया था. पुलिस ने सोमवार को छह नामजद आरोपियों को पहले ही गिरफ्तार कर लिया था, जबकि तीन आरोपियों को मंगलवार को गिरफ्तार किया गया. इस मामले की जांच की जा रही है.

Advertisement

बहराइच के अपर पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण क्षेत्र) पवित्र मोहन त्रिपाठी ने बताया था कि नानपारा थाना क्षेत्र के मोतीसिंह पुरवा गांव के रहने वाले दलित समुदाय के एक व्यक्ति ने शिकायत की थी कि रविवार की शाम उनके परिवार की तीन युवतियों के साथ छेड़छाड़ की गई थी. 

तीनों युवतियां बोधवा चौराहे पर कुछ सामान खरीदने गई थीं. इसी दौरान बाजार में मीट की दुकान चलाने वाले सलमान और असलम ने युवतियों से छेड़छाड़ कर दी. इस घटना के विरोध के बाद दोनों पक्षों में जमकर झगड़ा हुआ. इस दौरान आरोपियों ने पीड़ित पक्ष पर जानलेवा हमला किया था.

बताते चलें कि अप्रैल में यूपी के जौनपुर के शाहगंज थाने में छेड़खानी के एक मामले में मारपीट की बात सामने आई थी. राशन की दुकान पर पहले लड़के ने युवती के साथ छेड़खानी की, उसने विरोध किया तो बाप-बेटे ने मिलकर उसकी पिटाई कर दी. इस दौरान उसका भाई उसे बचाने का प्रयास करता रहा. 

पुलिस ने बताया था कि पीड़िता अपने मोहल्ले में ही राशन की दुकान पर कुछ समान लेने गई थी. दुकान पर बैठा एक लड़का चाउमीन खा रहा था. इस दौरान पानी पीते हुए वो लड़की पर फब्तियां कसने लगा. लड़की ने छेड़खानी का विरोध किया. इसी बीच लड़के के पिता भी दुकान पर आ गए. 

Advertisement

लड़की का छोटा भाई भी वहीं मौजूद था. छेड़खानी का विरोध करने पर आरोपी का पिता तिलमिला गया. उसने लड़की के साथ मारपीट शुरू कर दी. इसके बाद दोनों वहां से फरार हो गए. आरोप है कि पहले भी कई बार उसी लड़के ने पीड़िता के साथ छेड़खानी की थी. लेकिन तब उसने अनसुना कर दिया था.

Live TV

Advertisement
Advertisement