scorecardresearch
 

दो महिलाओं के बीच मारपीट, पत्नी बोली- वो दूसरी औरत के साथ रहता है

गुरदासपुर में दो महिलाओं के बीच मारपीट का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इसमें एक महिला ने अपने पति पर दूसरी पत्नी के साथ रहने का आरोप लगाया है. वहीं पति ने इन आरोपों को झूठा बताया है. महिला के पति का कहना है कि जिस महिला की वो बात कर रही है वो अपनी मर्जी से रह रही है.

Advertisement
X
दो महिलाओं के बीच मारपीट
दो महिलाओं के बीच मारपीट

पंजाब के गुरदासपुर जिले में दो महिलाओं के बीच मारपीट का हैरान कर देने वाला मामला आया है. इसमें खुद को ठगा महसूस करने वाली पत्नी न्याय मांग रही है. इलाके में ये मामला सुर्खियों में बना हुआ है.

Advertisement

घटना बटाला के पास घुमान कस्बे के मोमनवाल गांव की है. यहां बलजीत कौर ने परिवार की रजामंदी से दूसरी शादी अमृतसर के सुखदयाल सिंह से की. शादी के बाद भाई की मौत और पिता की मानसिक हालत ठीक न होने के चलते उसका पति भी ससुराल में रहने लगा.

दोनों परिवारों में जमकर हुआ हंगामा

इसी बीच महिला को पता चला कि उसका पति अपनी बहन के घर दूसरी महिला के साथ रह रहा था. इसके बाद वो गांव तलवंडी मुमन अपनी ननद के घर पहुंच गई. इस दौरान दोनों परिवारों में जमकर हंगामा हुआ. 

समाज सेवी संस्था के साथ ननद के घर गई

बलजीत ने बताया "मेरी शादी 10 महीने पहले सुखदयाल सिंह से हुई थी. मेरी पति की ये तीसरी शादी है. लेकिन पता चला था कि वह जम्मू की रहने वाली एक अन्य महिला के साथ अपनी बहन के यहां रह रहा है. इस पर मैं एक समाज सेवी संस्था के साथ ननद के घर गई. इस दौरान झगड़ा हुआ. मुझे न्याय दिया जाए".

Advertisement

झूठा आरोप लगाया जा रहा

बलजीत के पति व उसकी बहन का कहना, "हम पर झूठा आरोप लगाया जा रहा है. जिस महिला की वो बात कर रही है वो अपनी मर्जी से रह रही है. उसके पति उसके साथ गलत व्यवहार करते थे. इसके कारण वो यहां आकर रहने लगी".

मैं काम की तलाश में आई हूं

उधर, दूसरी महिला का कहना है, "मेरे पति मेरे साथ अच्छा व्यवहार नहीं करते थे. मैं यहां काम की तलाश में आई हूं. इसलिए मैं इनके घर में रह रही हूं".

(इनपुट - बिशम्बर)

 

Advertisement
Advertisement