उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद से एक रोडरेज का मामला सामने आया है. जहां कार और बाइक सवार के बीच छोटी सी बात पर नोकझोंक हो गई. फिर बात इतनी बढ़ गई कि दोनों पक्षों में मारपीट शुरू हो गई. इसके बाद कार सवार ने युवक पर कार चढ़ा दी और मौके से फरार हो गया. यह घटना पास में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई.
घायल युवक को अस्पताल में भर्ती कराया गया और पीड़ित की तहरीर पर केस दर्ज कर पुलिस आरोपी को ढूंढने में जुट गई. यह मामला इंदिरापुरम थाना क्षेत्र के श्रीराम चौक का है. डासना निवासी बाइक सवार युवक जावेद का सड़क से गुजर रहे कार सवार दो युवकों से किसी बात पर झगड़ा हो गया. दोनों पक्षों में जमकर मारपीट हुई.
रोडरेज में युवक पर चढ़ा दी कार
इसके बाद कार सवार आरोपियों ने कार से जावेद को टक्कर मारकर गिरा दिया. जिसमें गंभीर रूप से घायल हो गया. फिर जावेद को अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया. पीड़ित पक्ष की और से अज्ञात कार सवारों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया है. पुलिस आरोपी कार सवारों की तलाश कर रही है.
पुलिस ने दर्ज किया मामला
इस मामले पर एसीपी इंदिरापुरम स्वतंत्र कुमार सिंह ने बताया कि बीती 3 तारीख को थाना इंदिरापूरम पर जावेद आलम नाम के व्यक्ति द्वारा उसके साथ मारपीट होने एवं कार चढ़ाने की घटना के संबंध में तहरीर दी गई. जिसका संज्ञान लेते हुए मुकद्दमा दर्ज कर लिया गया. घटना के अनावरण हेतु टीमों का गठन कर दिया गया है. शीघ्र ही अभियुक्तों को गिरफ्तार किया जाएगा.