खालिस्तानी आतंकी अर्शदीप उर्फ अर्श डाला के 2 शूटर्स को दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने अरेस्ट कर लिया है. गिरफ्तारी की कार्रवाई पुलिस और बदमाशों के बीच एनकाउंटर के बाद हुई है. गिरफ्तार किए गए दोनों आरोपी पंजाब के एक केस में पेरोल जंप करने के बाद फरार चल रहे थे. इस दौरान दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल और बदमाशों के बीच एनकाउंटर हो गया.
एनकाउंटर के दौरान एक शूटर के पैर में गोली लगी, जिसके बाद दिल्ली पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया. दोनों पंजाबी सिंगर पर हमला करने की प्लानिंग कर रहे थे. बता दें कि कनाडा में छिपा अर्शदीप डाला नेशनल राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए), दिल्ली पुलिस और पंजाब पुलिस की वॉन्टेड लिस्ट में है.
स्पेशल सेल के सूत्रों के मुताबिक एनकाउंटर के बाद गिरफ्तार शूटरों को कनाडा में बैठे आतंकी अर्शदीप डाला ने बड़ा टास्क दिया था. उन्हें दिल्ली और पंजाब में कई VVIP लोगों को टारगेट करना था.
कौन है अर्शदीप डाला?
गृह मंत्रालय (MHA) ने अर्शदीप सिंह गिल उर्फ अर्श डाला को गैरकानूनी गतिविधि (रोकथाम) अधिनियम, (UAPA) के तहत आतंकवादी घोषित कर रखा है. वह मूल रूप से पंजाब के मोगा का रहने वाला है. मौजूदा समय में वह कनाडा में रहता है. इसका संबंध ‘खालिस्तान टाइगर फोर्स’ (KTF) से है.
कई मामले हैं दर्ज
अर्शदीप सिंह पर पंजाब में कई आपराधिक मामले दर्ज हैं. पुलिस ने अर्श डाला को मोस्ट वांटेड अपराधी घोषित कर रखा है. उस पर हत्या, अपहरण और लूट से जुड़े दर्जनों केस दर्ज हैं. वह गैंगस्टर से आतंकवादी बन चुका है. पुलिस से बचने के लिए अर्श डाला कनाडा भाग गया था. इसकी संलिप्तता पंजाब के सीमावर्ती राज्य में हुई विभिन्न हत्याओं में भी सामने आई थी. इसके अलावा राज्य में पाकिस्तान से आने वाली आरडीएक्स, आईईडी, एके-47 और अन्य हथियारों और गोला-बारूद समेत आतंकवादी हार्डवेयर की आपूर्ति के मामलों में भी डाला की संलिप्तता पाई गई है.