scorecardresearch
 

झांसी: शराब पार्टी के दौरान हुए विवाद में युवक की गोली मारकर हत्या, आरोपी गिरफ्तार

झांसी में एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई. इस मामले में पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. बताया जा रहा है कि शराब पार्टी के दौरान कुछ दोस्तों में विवाद हुआ, जिसकी कारण यह घटना हुई.

Advertisement
X
(प्रतीकात्मक फोटो)
(प्रतीकात्मक फोटो)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • युवक की गोली मारकर हत्या
  • पुलिस ने एक आरोपी को किया अरेस्ट

उत्तर प्रदेश के झांसी में एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई. हत्या के बाद हमलावर हथियार के साथ फरार हो गए. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा. बताया जा रहा है कि रक्सा थानान्तर्गत गांव अठौदना में रहने वाला किशोर अमित यादव अपने साथियों के साथ पार्टी करने गया हुआ था. अचानक उनके बीच किसी बात को लेकर विवाद हो गया. बात इतनी बढ़ गई कि गोली चल गई, जिसमें अमित यादव की गोली लगने से मौत हो गई. 

Advertisement

पुलिस ने बताया कि शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है. साथ ही शिकायत के आधार पर राहुल यादव समेत अन्य लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है. एक आरोपी को गिरफ्तार भी कर लिया गया है. 

बताया जा रहा है कि अमित और राहुल के बीच पहले से पारिवारिक विवाद चल रहा था. शराब पीने के दौरान अमित और राहुल के बीच कहासुनी शुरू हो गई. इसी दौरान गुस्से में राहुल ने तमंचे से अमित पर गोली चला दी. गोली लगते ही अमित जमीन पर गिर पड़ा और वहां भगदड़ मच गई. पुलिस का कहना है कि मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है.  

Advertisement
Advertisement