दिल्ली के नेब सराय इलाके में तीन मार्च की शाम को पुलिस को सूचना मिली कि गोली चली है, जिसमें एक शख्स घायल है. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई. गोली लगने से घायल शख्स को अस्पताल में भर्ती कराया गया था. पुलिस ने घायल शख्स से बयान लिए, जिसके बाद पुलिस ने मामले की छानबीन शुरू कर दी.
नेब सराय की है घटना
घायल शख्स ने अपना नाम सुजीत बताया. उसने बताया कि वह नेब सराय में किराए के मकान में रहता है. वह तीन मार्च की रात साढ़े 10 बजे को पार्क के पास खड़ा हुआ था. वहां काले रंग की बाइक से दो युवक आए, उनसे छोटी सी बात को लेकर कहासुनी हुई, जिसके बाद युवकों ने उसके पैर में गोली मार दी और मौके से फरार हो गए. वहीं इस मामले की छानबीन करती हुई जब पुलिस मौके पर पहुंची, तो वहां कोई चश्मदीद नहीं मिला. मौके पर खून के निशान भी नहीं थे. वहीं जब पुलिस ने आसपास के सीसीटीवी फुटेज को खंगाला, तो उसमें काले रंग की बाइक पर एक युवक दिखाई दिया.
पड़ोसी युवकों को फंसाने की थी साजिश
पुलिस ने इसके बाद सुजीत की पत्नी से मिलने का प्रयास किया, तो उसके घर में ताला पड़ा हुआ मिला. उसकी पत्नी का फोन भी बंद जा रहा था. कोई सुराग न मिलने पर पुलिस दोबारा सुजीत से मिलने के लिए अस्पताल पहुंची, तो उसने बताया कि कुछ दिन पहले पड़ोसी युवकों से उसका झगड़ा हुआ था. इसके बाद घायल की निशानदेही पर पुलिस पड़ोसी युवकों के पास पहुंच गई. इन लड़कों ने पुलिस को बताया कि तीन मार्च की सुबह उनका सुजीत से झगड़ा हुआ था. उसने पिस्टल दिखाकर धमकी दी थी. उसके बाद वह घर में चला गया. थोड़ी देर बाद वह घायल हालत में घर से बाहर निकला. इन लड़कों ने उससे मदद के लिए भी पूछा, लेकिन उसने इनकार कर दिया.
पत्नी ने खोल राज
पड़ोसी लड़कों की कहानी सुनने के बाद पुलिस घायल सुजीत की पत्नी की तलाश में जुट गई. सुजीत की पत्नी अपने एक दूर के रिश्तेदार के यहां मिली. जब पुलिस ने उससे पूछताछ की, तो पूरी घटना से पर्दा उठ गया. सुजीत की पत्नी ने बताया कि गोली गलती से चल गई थी. इसके बाद पुलिस ने उसके रिश्तेदार की स्कूटी से पिस्टल के साथ तीन जिंदा कारतूस भी बरामद कर लिए. पुलिस का कहना है कि सुजीत की पत्नी से पूछताछ जारी है. सुजीत के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी. पुलिस जांच में पता चला है कि सुजीत पर पहले से ही आर्म्स एक्ट और कत्ल का एक केस दर्ज है. पुलिस इस बात की भी जांच कर रही है कि गोली गलती से ही चली या फिर साजिश के तहत.