scorecardresearch
 

जयपुर में श्रद्धा मर्डर जैसी वारदात, भतीजे ने ताई को मार्बल कटर मशीन से काटा, फिर...

जयपुर में श्रृद्धा मर्डर केस जैसी दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है. यहां एक सनकी भतीजे ने अपनी 64 वर्षीय ताई के सिर पर हथौड़ा मारकर हत्या कर दी. इसके बाद लाश को ठिकाने लगाने के लिए वो ग्राइंडर मशीन खरीदकर लाया और टुकड़े किए. इन टुकड़ों को सूटकेस और बाल्टी में भरकर उसने अलग-अलग जगह पर फेंका.

Advertisement
X
पुलिस की गिरफ्त में हत्यारोपी
पुलिस की गिरफ्त में हत्यारोपी

राजस्थान में दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है. यहां एक साइको किलर भतीजे ने अपनी विधवा ताई की बेरहमी से हत्या कर दी. इतना ही नहीं हत्या करने के बाद उसने डेथबॉडी के मार्बल कटर मशीन से टुकड़े-टुकड़े कर जंगलों में फेंका. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. साथ ही डेडबॉडी के कुछ टुकड़े भी बरामद हुए हैं. 

Advertisement

टुकड़े करने के लिए खरीदकर लाया मशीन

दरअसल, जयपुर के विद्याधरनगर इलाके में लालपुरिया अपार्टमेंट सेक्टर-2 में श्रृद्धा मर्डर केस जैसा ही मंजर सामने आया है. यहां 11 दिसंबर को सनकी भतीजे अनुज ने अपनी 64 वर्षीय ताई सरोज शर्मा के सिर पर हथौड़ा मारकर हत्या कर दी. इसके बाद लाश को ठिकाने लगाने के लिए वो ग्राइंडर मशीन खरीदकर लाया और टुकड़े किए. इन टुकड़ों को सूटकेस और बाल्टी में भरकर कार से जंगल में फेंक दिया. 

पुलिस की गिरफ्त में आरोपी

घर के बाथरूम में मशीन से किए 10 टुकड़े

बताया जा रहा है कि आरोपी ने घर के बाथरूम में ही मशीन से 10 टुकड़े किए और फिर ठिकाने लगाए. इसके बाद कहानी रचते हुए पुलिस थाने पहुंचकर ताई की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई. 

रसोई में खून के दाग धो रहा था आरोपी

Advertisement

इसी बीच आरोपी घर की रसोई में खून के दाग धो रहा था, तभी वहां किसी ने पूरा मंजर देख लिया और वारदात से पर्दा उठा. इसके बाद मृतका की बेटी पूजा ने थाने में आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कराया, जिसके बाद पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया. 

पुलिस की गिरफ्त में आरोपी

इससे वो आपा खो बैठा और हत्या कर दी

बता दें कि आरोपी अनुज ने बीटेक की पढ़ाई की है. 11 दिसंबर को उसे दिल्ली जाना था, लेकिन ताई ने मना कर दिया था. इससे वो आपा खो बैठा और हत्या कर दी. हत्या करने के बाद शव को ठिकाने लगाने के लिए दिल्ली के श्रद्धा मर्डर केस की तरह हार्डवेयर की दुकान से मार्बल कटर मशीन खरीदकर लाया था.

अनुज का पूरा खर्च सरोज देवी ही उठाती थीं

इस पूरे प्रकरण को लेकर डीसीपी नॉर्थ परिस देशमुख ने बताया, "महिला के पति के निधन के बाद उसकी देखभाल भतीजा अनुज ही करता था. अनुज का पूरा खर्च सरोज देवी ही उठाती थीं. सरोज का एक बेटा और दो बेटियां हैं, जिसमें बेटा विदेश में रहता है".

पुलिस की गिरफ्त में आरोपी

महिला के सिर और पंजे को एक स्थान पर फेंका

आगे बताया "जांच में सामने आया है कि अनुज को अपनी ताई का बार-बार टोकना बुरा लगता था. इसलिए उसने किचन में काम करने के दौरान सिर पर हथौड़ा मार दिया और उसके बाद शव को बाथरूम में ले जाकर टुकडे- टुकडे कर दिल्ली रोड पर जंगलों में अलग-अलग जगह फेंक दिया. हत्यारें ने महिला के सिर और पंजे को एक स्थान पर फेंका, दूसरी जगह धड़ और फिर तीसरी जगह हाथ-पैर के हिस्सों को ठिकाने लगाया".

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement