scorecardresearch
 

श्रद्धा की हत्या की शातिर सीरीज और आफताब का मुंबई-हिमाचल-दिल्ली कनेक्शन

दिल्ली पुलिस के मुताबिक, आफताब को मई में श्रद्धा की हत्या के बाद उसके शव को टुकड़े-टुकड़े कर ठिकाने लगाने का आइडिया एक अमेरिकी वेब सीरीज से मिला था. जिस हथियार से आफताब ने श्रद्धा की बॉडी काटी और दिल्ली में उसे कहां फेंका? इसकी तलाश जारी है.

Advertisement
X
आफताब ने श्रद्धा की निर्मम हत्या की
आफताब ने श्रद्धा की निर्मम हत्या की

पुलिस लॉकअप में चैन की नींद सो रहे आफताब ने अपने शातिराना अंदाज से सबकी नींद उड़ा रखी है. अब ये खुलासा हुआ है कि मई में श्रद्धा की हत्या के बाद उसके शव को टुकड़े-टुकड़े कर ठिकाने लगाने का आइडिया उसे एक अमेरिकी वेब सीरीज से मिला. इस सीरीज का नाम है डेक्सटर, जो अमेरिकी क्राइम टीवी सीरीज है.

Advertisement

इस सीरीज का किरदार डेक्सटर सीरियल किलर है. उसका व्यक्तित्व दो तरह का है, जब वो अपराधी के किरदार में आता है तो कत्ल के बाद शातिराना तरीके से अपने शिकार को ठिकाने लगाता है. दिल्ली का डेक्सटर आफताब भी कुछ ऐसा ही है. अब तक की पड़ताल के मुताबिक, श्रद्धा के अलावा आफताब कई दूसरी लड़कियों से भी जुड़ा था.

आफताब क्राइम वेब सीरीज देखने का शौकीन था. अमेरिकी वेब सीरीज डेक्सटर से ही उसे शव के टुकड़े करने के लिए इलेक्ट्रिक आरी और फ्रिज खरीदने का आइडिया मिला. यही नहीं उसने पहले उन टुकड़ों को ठिकाने लगाया, जो जल्दी सड़-गल जाते हैं. जिस हथियार से आफताब ने श्रद्धा की बॉडी काटी और दिल्ली में उसे कहां फेंका? इसकी तलाश जारी है.

श्रद्धा के मोबाइल को आफताब ने महाराष्ट्र में फेंका

Advertisement

आफताब ने श्रद्धा का मोबाइल फोन भी महाराष्ट्र में कहीं फेंका है. पुलिस श्रद्धा के मोबाइल की आखिरी लोकेशन निकाल रही है. चूंकि इस केस का खुलासा आफताब के दोस्तों की वजह से ही मुमकिन हो सका, लिहाजा दिल्ली पुलिस कुछ कॉमन फ्रेंड के जरिए जांच को आगे बढ़ाने में जुटी है. श्रद्धा के परिवार को उसके गुम होने के बारे में जानकारी 14 सितंबर को मिली थी.

तब श्रद्धा के भाई विकास को श्रद्धा के दोस्त लक्ष्मण नादर ने फोन पर बताया था कि श्रद्धा का फोन दो महीने से बंद आ रहा है. अगले दिन 14 सितंबर को श्रद्धा के पिता ने लक्ष्मण से बात की. उसके बाद परिवार ने श्रद्धा के गुम होने की रिपोर्ट महाराष्ट्र के मानिकपुर थाने में दर्ज कराई. बाद में उन्हें बताया गया कि जांच दिल्ली ट्रांसफर कर दी गई है क्योंकि आफताब और श्रद्धा दिल्ली चले आए थे.

दिल्ली पुलिस ने तकनीकी निगरानी के साथ-साथ आफताब के घर के आसपास के सीसीटीवी फुटेज भी खंगाले. इसके बाद वो आफताब के पास पहुंचीय पहले आफताब यही कहता रहा कि झगड़े के बाद श्रद्धा उसे छोड़कर चली गई, लेकिन सबूतों से सामना कराए जाने के बाद आफताब टूट गया और इतने सनसनीखेज मामले का खुलासा हुआ.

Advertisement

डेटिंग से मर्डर तक... तीन राज्यों में फैले राज

मुंबई: आफताब और श्रद्धा की दोस्ती एक डेटिंग पर हुई थी. फिर दोनों की मुलाकात एक कॉल सेंटर में हुई. यहीं पर कई महीनों तक दोस्त रहने के बाद दोनों के बीच प्यार हुआ. इसके बाद श्रद्धा और आफताब लिव इन में रहने लगे थे.

हिमाचल प्रदेश: लिव इन में रहने के दौरान आफताब और श्रद्धा इसी साल हिमाचल प्रदेश घूमने पहुंचे. बताया जा रहा है कि दोनों मार्च और अप्रैल के महीने में हिमाचल प्रदेश में रहे. यहीं पर दोनों ने मुंबई से दिल्ली शिफ्ट होने का फैसला किया.

दिल्ली: इसके बाद आफताब और श्रद्धा दिल्ली आए. यहां वह पहाड़गंज के एक होटल में रूके. फिर कुछ दिन बाद छतरपुर में अपने दोस्त के यहां चले गए. यहीं पर आफताब ने रूम ले लिया. आफताब और श्रद्धा दोनों रूम में शिफ्ट हुए. नए रूम में आने के तीन दिन बाद ही आफताब ने श्रद्धा की हत्या कर दी थी.

 

Advertisement
Advertisement