scorecardresearch
 

Shraddha Murder Case: 100 गवाह, DNA रिपोर्ट, आफताब के गुनाहों की लिस्ट...श्रद्धा मर्डर केस में 3000 पेज की चार्जशीट तैयार

श्रद्धा की मई 2022 में हत्या कर दी गई थी. उसकी हत्या का आरोप उसके प्रेमी आफताब पर लगा है. आफताब और श्रद्धा दिल्ली के महरौली में एक फ्लैट में लिव इन रिलेशन में रहते थे. आफताब ने पुलिस पूछताछ में माना था उसने ही श्रद्धा की हत्या की. आफताब ने बताया था कि उसने 18 मई को श्रद्धा की हत्या की. इसके बाद उसने आफताब के शव के 35 टुकड़े किए. उसने इन्हें रखने के लिए 300 लीटर का फ्रिज खरीदा था.

Advertisement
X
श्रद्धा मर्डर केस आफताब के खिलाफ चार्जशीट तैयार
श्रद्धा मर्डर केस आफताब के खिलाफ चार्जशीट तैयार

श्रद्धा मर्डर केस में जांच कर रही दिल्ली पुलिस ने चार्जशीट दाखिल करने की पूरी तैयारी कर ली है. बताया जा रहा है कि दिल्ली पुलिस ने आरोपी आफताब के गुनाहों की 3000 पेज की लिस्ट तैयार की है. इसमें 100 गवाहों के बयानों को भी शामिल किया गया है. इतना ही नहीं चार्जशीट में DNA रिपोर्ट को भी शामिल किया गया है, इसमें पुष्टि हुई है कि महरौली के जंगल में मिली हड्डियां श्रद्धा की ही थीं.  

Advertisement

सूत्रों के मुताबिक, दिल्ली पुलिस ने चार्जशीट को लीगल टीम के पास भेजा है. जल्द ही चार्जशीट को कोर्ट में दाखिल किया जा सकता है. चार्जशीट में फॉरेंसिक सबूतों का भी जिक्र किया गया है, जो पुलिस ने आफताब के घर, महरौली के जंगल और अन्य जगहों से बरामद किए हैं. इसके अलावा श्रद्धा के शव की पहचान के लिए DNA रिपोर्ट को भी चार्जशीट में शामिल किया गया है. 

समाचार एजेंसी के मुताबिक, महरौली से पुलिस को कई हड्डियां और जबड़े मिले थे, इनका श्रद्धा के पिता और भाई के साथ डीएनए कराया गया था. डीएनए रिपोर्ट में पुष्टि हुई है, कि जो हड्डियां जंगल में मिली थीं, वे श्रद्धा की ही थीं. पुलिस के मुताबिक, आफताब ने जो बयान पॉलीग्राफी और नार्को टेस्ट के दौरान दिए थे, वे जांच के दौरान दिए गए बयान जैसे ही थे. हालांकि, कोर्ट में पॉलीग्राफी और नार्को टेस्ट की रिपोर्ट को सबूत के तौर पर पेश नहीं किया जा सकता. 

 

Advertisement

क्या है मामला?

श्रद्धा की मई 2022 में हत्या कर दी गई थी. उसकी हत्या का आरोप उसके प्रेमी आफताब पर लगा है. आफताब और श्रद्धा दिल्ली के महरौली में एक फ्लैट में लिव इन रिलेशन में रहते थे. आफताब ने पुलिस पूछताछ में माना था उसने ही श्रद्धा की हत्या की. आफताब ने बताया था कि उसने 18 मई को श्रद्धा की हत्या की. इसके बाद उसने आफताब के शव के 35 टुकड़े किए. उसने इन्हें रखने के लिए 300 लीटर का फ्रिज खरीदा. आफताब हर रोज श्रद्धा के शव का एक टुकड़ा महरौली के जंगल में फेंकने के लिए जाता था. 

आफताब श्रद्धा की हत्या के बाद भी उसी फ्लैट में रह रहा था. यहां तक कि वह श्रद्धा का शव फ्लैट में होने के बावजूद दूसरी लड़कियों को भी वहां लाया था. आफताब ने श्रद्धा की हत्या के बाद कुछ दिन तक उसके सोशल मीडिया अकाउंट का भी इस्तेमाल किया, ताकि किसी को हत्या का शक न हो. आफताब ने श्रद्धा के अकाउंट से पैसे भी ट्रांसफर किए थे. आफताब को पुलिस ने 12 नवंबर को गिरफ्तार किया था. आफताब ने श्रद्धा की हत्या की बात पॉलीग्राफी टेस्ट और नार्को में भी मानी थी. उसने कबूल किया था कि उसने श्रद्धा की हत्या की. इतना ही नहीं आफताब ने ये भी माना था कि श्रद्धा की मौत के बाद उसके कई लड़कियों से संबंध थे. 

Advertisement

आफताब ने क्यों की श्रद्धा की हत्या?

पुलिस पूछताछ में सामने आया है कि श्रद्धा ने आफताब से ब्रेकअप करने का फैसला कर लिया था. वह आफताब के अत्याचारों से परेशान हो चुकी थी. ऐसे में उसने अलग होने का फैसला किया. लेकिन आफताब को यह बात पसंद नहीं आई. उसने श्रद्धा की हत्या कर दी. हालांकि, आफताब ने शुरुआत में पुलिस पूछताछ में बताया था कि श्रद्धा उसपर शादी का दवाब डाल रही थी. इसी को लेकर दोनों के बीच 18 मई को झगड़ा हुआ था. इसके बाद उसने श्रद्धा की हत्या कर दी.

पुलिस ने महरौली के जंगल में आफताब की बताई जगह पर कई हड्डियां और जबड़ा बरामद किया था. इसके बाद पुलिस ने इन्हें डीएनए जांच के लिए भेजा था. पुलिस ने श्रद्धा के पिता और भाई का सैंपल लिया था. डीएनए रिपोर्ट में पुष्टि हुई है कि ये हड्डियां श्रद्धा की ही थीं. 

 

 

Advertisement
Advertisement