श्रद्धा वॉल्कर मर्डर केस की जांच के दौरान कई खुलासे हो रहे हैं. फॉरेंसिक जांच में आफताब के बाथरूम में खून मिलने की पुष्टि होने के बाद चौंकाने वाला खुलासा हुआ है. दरअसल, इंडिया टुडे-आजतक से आरोपी आफताब पूनावाला के क्लासमेट ने बातचीत की है. उसने बताया कि आफताब काफी गुस्सैल था. वह बात-बात पर आक्रामक हो जाता था. इतना ही नहीं, वह अपने आप को दूसरों से बेस्ट समझता था.
आरोपी के दोस्त ने बताया कि आफताब को एग्रेशन की समस्या थी. वह छोटी सी बात पर भी काफी गुस्सा करता था. वह काफी एरोगेंट भी था. जब हम दोस्तों के ग्रुप में किसी भी बात को लेकर दिक्कत होती थी तो वह काफी एग्रेसिव व्यवहार करता था. हालांकि वह पढ़ाई में काफी होनहार था.
आरोपी के दोस्त ने बातचीत में कहा कि आफताब हमेशा लीडर बनना चाहता था. उसकी मेंटेलिटी ऐसी थी कि वह दूसरों पर रूल करे. उसका कुछ टीचर्स के साथ भी व्यवहार ठीक नहीं था. एक बार आफताब की मां से भी हमारी मुलाकात हुई थी. वह काफी विनम्र और प्यारी हैं. लेकिन अब उन्हें लेकर हमें चिंता होती है.
आफताब के दोस्त ने ईडी को लेकर कहा कि हमारी तरफ से कोई भी जानकारी लीक नहीं हुई है, न ही कभी होगी. क्योंकि जो भी आरोप लगा रहे हैं. वह पहले से ही पब्लिक डोमेन में हैं.
ये भी देखें