scorecardresearch
 

Shraddha Walker Murder Case: पुलिस को मिला श्रद्धा के जबड़े का हिस्सा! मुंबई में कराया था रूट कैनाल, अब डॉक्टर करेंगे खुलासा

Shraddha Walker Murder Case: श्रद्धा वॉल्कर की मौत के मामले में पुलिस एक-एक कर सबूत एकत्र कर रही है. अब पुलिस के हाथ एक जबड़ा लगा है. इसमें एक दांत भी हैं. पुलिस अब मुंबई के डॉक्टरों की सलाह से ये पता लगाएगी कि जबड़ा श्रद्धा का है या नहीं? दरअसल, श्रद्धा के दांतों का भी मुंबई में ट्रीटमेंट हुआ था. इसलिए दिल्ली पुलिस ने मुम्बई में डॉक्टर से बात भी की है. 

Advertisement
X
 श्रद्धा वॉल्कर (फाइल फोटो)
श्रद्धा वॉल्कर (फाइल फोटो)

Shraddha Walker Murder Case: श्रद्धा वॉल्कर मर्डर केस की जांच का दायरा तेजी से बढ़ता जा रहा है. पुलिस एक-एक कर कड़ियां जोड़ने में लगी हुई है. आरोपी आफताब अमीन पूनावाला से पूछताछ के आधार पर पुलिस सबूत एकत्र कर रही है. अब पुलिस के हाथ एक जबड़े का हिस्सा लगा है. इसमें कुछ दांत भी हैं. हालांकि यह जबड़ा श्रद्धा का है या नहीं, इसकी पहचान के लिए दिल्ली पुलिस मुंबई के डॉक्टरों की सलाह ले रही है.
 
सूत्रों के मुताबिक दिल्ली पुलिस ने एक जबड़ा बरामद किया है. पुलिस को शक है कि कहीं ये जबड़ा श्रद्धा का तो नहीं है. अब पुलिस इसकी जांच में जुट गई है. इसी सिलसिले में दिल्ली पुलिस की टीम आज एक डेंटल क्लीनिक में पहुंची थी. जहां उन्होंने बरामद किए गए जबड़े की फोटो दिखाकर डॉक्टर से उनकी सलाह ली है. 

Advertisement

मुंबई के डॉक्टरों से ही सलाह क्यों?


जानकारी के मुताबिक श्रद्धा के दांतों का भी मुंबई में ट्रीटमेंट (रूट कैनाल) हुआ था. इसको लेकर दिल्ली पुलिस ने मुम्बई में डॉक्टर से बात भी की है. 

सूत्रों के मुताबिक जो जबड़ा पुलिस को मिला है, उसके दांतों में भी कैप लगा हुआ है. इसी के चलते पुलिस इस तफ्तीश में जुटी है कि कहीं ये जबड़ा श्रद्धा का तो नहीं है. 

मुंबई में पूनम बिडलान के बयान दर्ज किए


मुंबई के वसई से सटे नालासोपारा की रहने वाली पूनम बिड़लान ने दिल्ली पुलिस को बताया था कि जब श्रद्धा और आफताब एवर शाइन इलाके में रहने के लिए आये तो तब श्रद्धा उनके पास 3 बार मदद मागंने के लिए आई थी. एक बार तो पूनम श्रद्धा को साथ लेकर तुलिंज पुलिस थाने भी पहुंची और शिकायत दर्ज कराई थी. पूनम बिडलान सोमवार को वसई क्राइम ब्रांच पहुंचीं. इस दौरान पुलिस ने उनके बयान दर्ज किए. 
 

Advertisement

नार्को से पहले होगा पॉलीग्राफ टेस्ट

श्रद्धा हत्याकांड की कई कड़ियां अभी तक उलझी हुई हैं. जैसे उसकी डेडबॉडी का सिर अभी तक नहीं मिला है. इसके अलावा आरोपी आफताब पुलिस को कई सवालों के जवाब गोलमोल दे रहा है. आफताब से राज उगलवाने के लिए पुलिस ने नार्को टेस्ट की तैयारी कर ली है. हालांकि आरोपी आफताब का नार्को टेस्ट से पहले पॉलीग्राफ टेस्ट कराया जाएगा.

आफताब ने 18 मई को की थी श्रद्धा की हत्या


श्रद्धा वॉल्कर और आफताब पूनावाला लिव-इन में रह रहे थे. दोनों 2019 से रिलेशन में थे. मुंबई में एक ही कॉल सेंटर में जॉब करते थे. उनके रिलेशन को घर वालों ने एक्सेप्ट नहीं किया था, इसलिए दोनों इस साल दिल्ली आ गए और महरौली में एक फ्लैट में लिव-इन में रहने लगे. दोनों के बीच अक्सर झगड़े होते रहते थे. 18 मई की रात को भी दोनों में शादी को लेकर झगड़ा हुआ था. इसके बाद आफताब ने उसकी हत्या कर दी.  हत्या के बाद आफताब ने श्रद्धा के शव के 35 टुकड़े कर दिए. इन टुकड़ों को अलग-अलग जगह-जगह फेंक दिया.

(इनपुट-पारस दामा)
 

ये भी देखें

 

Advertisement
Advertisement