यूपी में सिद्धार्थनगर जिले के मोहाना थानाक्षेत्र में चार साल के बच्चे का शव मिलने से सनसनी फैल गई. शव पड़ोसी के घर में बक्से के अंदर बोरे में भरकर छिपाया गया था. मासूम शनि चौरसिया रविवार को गायब हो गया था. इसकी सूचना परिजनों ने थाने में दी थी.
पुलिस ने मामले की जांच करते हुए रविवार रात में ही बच्चे का शव बरामद कर लिया. पुलिस ने हत्या की आरोपी लड़की और उसके पिता को हिरासत में लेकर पूछताछ की. इस दौरान लड़की ने सनसनीखेज खुलासे किया कि उसने यह हत्या क्यों की थी.
ग्राम परसा बेलहरी गांव में 4 साल का शनि चौरसिया का शव पड़ोसी राममिलन यादव के घर से बरामद हुआ है. पुलिस ने बताया "कल शाम थाना मोहाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम परसा बेलहरी में बच्चे सनी की गुमशुदगी की सूचना मिली थी. पुलिस तत्काल जांच में जुटी. इस दौरान पता चला कि बच्चा पास के ही घर में खेलने गया था. वह पहले भी उस घर में खेलने जाता था."
पड़ोसी लड़की की बातों पर पुलिस को हुआ संदेह
इस जानकारी के बाद पुलिस की टीम ने पूछताछ शुरू की. पड़ोसी के घर में मौजूद लड़की की बातों पर पुलिस को संदेह हुआ. इसके बाद घर की तलाशी ली गई, तो पता चला कि बोरे में भरकर बच्चे के शव को बक्से के अंदर छिपाया गया था.
बच्चे की मां देती थी ताने, इसका बदला बच्चे से लिया
एसपी सिद्धार्थनगर अमित कुमार आनंद ने बताया, "सख्ती से पूछताछ करने पर लड़की ने कहा कि बच्चे की बड़ी मां अक्सर ताने देती और अपशब्द कहती थी. ये बातें उसे बहुत खटकती थीं. जब भी बच्चा घर में खेलने आता था, तो उसको वो बातें याद आती थीं."
उन्होंने आगे बताया, "रविवार को करीब 2:00 बजे जब बच्चा घर आया, तो इन बातों का बदला लेने के लिए लड़की ने गला दबाकर उसकी हत्या कर दी. इसके बाद शव को बोरे में भरकर अपने घर में रखे बक्से में छिपा दिया". मृतक बच्चे के परिवार की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी लड़की और उसके पिता के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है.
(रिपोर्ट- अनिल तिवारी)