scorecardresearch
 

Sidhu Moose Wala Death: दिल्ली की तिहाड़ जेल में रची गई थी सिद्धू मूसेवाला की हत्या की साजिश... गैंगस्टर ने विदेश में फोन कर बनाया प्लान!

Sidhu Moose Wala Death: सिद्धू मूसेवाला की कल 29 मई को मानसा जिले में उनके घर से कुछ किलोमीटर दूर ही गोली मारकर हत्या कर दी गई थी.

Advertisement
X
 सिद्धू मूसेवाला (फाइल फोटो)
सिद्धू मूसेवाला (फाइल फोटो)

Sidhu Moose Wala Death: सिद्धू मूसेवाला की दिनदहाड़े बेरहमी से हत्या कर दी गई. पुलिस के मुताबिक 30 राउंड फायर किए गए. हत्या की जिम्मेदारी लॉरेंस बिश्नोई गैंग के सदस्य लक्की ने ली है. लेकिन इस मर्डर में अब नया खुलासा हुआ है. सिद्धू की हत्या कहीं और नहीं, बल्कि दिल्ली की तिहाड़ जेल में रची गई थी. दरअसल, लॉरेंस बिश्नोई ने वर्चुअल नंबरो से विदेश में मौजूद गोल्डी बरार से कई बार बात की थी.

Advertisement

तिहाड़ जेल में बंद लॉरेंस बिश्नोई से पंजाब पुलिस पूछताछ करेगी. पंजाब पुलिस लॉरेंस को रिमांड पर ले सकती है. लारेंस बिश्नोई तिहाड़ की जेल नम्बर 8 की हाई सिक्योरिटी जेल में बंद है. वह जेल से ही गैंग को ऑपरेट करता है.


ये भी पढ़ें Gangster Lawrence Bishnoi: जेल से ऑपरेट करता है गैंग, प्रोफेशनल शूटर समेत टीम में 700 गुर्गे 

गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई (फाइल फोटो)

 

लॉरेंस बिश्नोई के गैंग के गुर्गों की संख्या करीब 700 के पार है, जिसमें प्रोफेशनल शूटर भी शामिल हैं. बिश्नोई शराब माफियाओं से रंगदारी वसूल करता है. लॉरेंस और उसका गैंग पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, दिल्ली और हिमाचल प्रदेश समेत दूसरे देशों में फैला हुआ है. लॉरेंस का क्राइम पार्टनर है कुख्यात गैंगस्टर संदीप उर्फ काला जठेड़ी, जिस पर एक वक्त 5 लाख का इनाम था. दिल्ली पुलिस स्पेशल सेल ने जठेड़ी को गिरफ्तार कर लिया था. 

Advertisement

 

ये भी पढ़ें पंजाब में सिद्धू मूसेवाला की हत्या के पीछे लॉरेंस बिश्नोई गैंग! क्यों हुई हत्या, पूरी कहानी... 

 

सिद्धू को लगातार मिल रही थीं धमकियां

मूसेवाला के पिता बलकौर सिंह ने भी दावा किया है कि उनके बेटे को गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई की गैंग की तरफ से धमकियां मिल रही थीं और फिरौती मांगी जा रही थी. पिता के मुताबिक, मूसेवाला को कई बार फिरौती के लिए धमकी भरे फोन आए थे. पिता बलकौर सिंह ने कहा कि धमकियों की वजह से परिवार ने बुलेटप्रूफ फॉर्चूनर कार भी खरीदी हुई थी. लेकिन रविवार को सिद्धू अपने दो दोस्तों (गुरविंदर सिंह और गुरप्रीत सिंह) के साथ थार कार से कहीं निकला था. पिता ने बताया कि बुलेटप्रूफ कार और गममैन दोनों को ही सिद्धू घरपर छोड़ कर गए थे.

इस वजह से निशाने पर था मूसावाला?

सिद्धू मूसेवाला की हत्या की जिम्मेदारी लॉरेंस बिश्नोई के साथी कनाडा बेस्ड गैंगस्टर गोल्डी बराड़ ने ली है. सूत्रों की मानें तो सिद्धू मूसेवाला बिश्नोई गैंग के विरोधी कैंप को सपोर्ट कर रहा थे. इसी वजह से सिद्धू मूसेवाला लॉरेंस बिश्नोई गैंग के निशाने पर था. 

ये भी पढ़ें 'सिद्धू को फिरौती के लिए धमकियां दे रहा था लॉरेंस बिश्नोई गैंग', मूसेवाला के पिता का दावा 

Advertisement

गुर्गों पर रखी जा रही कड़ी नजर

सिद्धू मूसेवाला की हत्या के बाद दिल्ली की अलग-अलग जेलों बंद गैंगस्टर नीरज बावनिया, टिल्लू ताजपुरिया और लारेंस बिश्नोई के गुर्गों पर खास नजर रखी जा रही है.

सिद्धू मूसेवाला (फाइल फोटो)

सिद्ध मूसेवाला से थी पुरानी रंजिश


सूत्रों ने आज तक को बताया कि 8 अगस्त 2021 को मोहाली में दिन दहाड़े यूथ अकाली लीडर विक्की मिडुखेड़ा की हत्या की गई थी. विक्की पंजाब के गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई का बेहद करीबी था. हत्याकांड में सिद्धू मूसेवाला के मैनेजर शगन प्रीत सिंह का नाम सामने आया था. पुलिस मैनेजर तक पहुंच पाती, उसके पहले ही वो भारत से फरार होकर ऑस्ट्रेलिया पहुंच गया.


सूत्रों ने बताया कि अगस्त 2021 में मोहाली में Vicky Middukhera की हत्या का बदला लेने के लिए लॉरेंस बिश्नोई गैंग सिद्धू पर हमले की फिराक में था. लॉरेंस बिश्नोई फिलहाल जेल में बंद है. बताया जा रहा है कि वह जेल से गैंग ऑपरेट कर रहा है. इस गैंग के लोग कनाडा समेत विदेशों में मौजूद हैं. कनाडा में बैठे लारेंस बिश्नोई के करीबी गोल्डी बरार ने ये भी दावा किया है कि विकी के अलावा उसके खुद के भाई गुरुलाल बरार की हत्या के पीछे भी सिद्धू मूसेवाला था, लेकिन अपने रसूख के दम पर वो बच गया था.

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement