scorecardresearch
 

सिद्धू मूसेवाला को किसने मारा? 9 दिन बाद भी उछल रहे नए-नए गैंगस्टर्स के नाम, जानिए अबतक कौन-कौन पकड़ा गया?

Sidhu Moose Wala News: सिद्धू मूसेवाला को किसने मारा? हत्याकांड के 9 दिन बीत चुके हैं. लेकिन अबतक पुलिस ने किसी ऐसे शख्स को नहीं पकड़ा है जिसका मर्डर से सीधा कनेक्शन सामने आ रहा हो.

Advertisement
X
सिद्धू मूसेवाला के मर्डर की गुत्थी उलझी हुई है
सिद्धू मूसेवाला के मर्डर की गुत्थी उलझी हुई है
स्टोरी हाइलाइट्स
  • सिद्धू मूसेवाला का मर्डर 29 मई को हुआ था
  • लॉरेंस बिश्नोई के बाद सचिन बिश्नोई का नाम भी सामने आया
  • 8 शूटरों में से एक के गिरफ्तार होने की बात कही जा रही

Sidhu Moose Wala Death: सिद्धू मूसेवाला के मर्डर को एक-एक करके आज 9 दिन हो गए हैं. लेकिन अबतक इस सवाल का जवाब नहीं मिला कि सिद्धू मूसेवाला का कातिल कौन है. संदिग्धों की लिस्ट में गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई का नाम सबसे ऊपर था, लेकिन अपने कबूलनामे में उसने मूसेवाला हत्याकांड में उसका हाथ होने से इनकार कर दिया है.

Advertisement

इस बीच आजतक ने भी कुछ चेहरों को बेनकाब किया है. सिद्धू मूसेवाला की हत्या में जिन शूटरों पर शामिल होने का शक है, उनकी तस्वीरें सामने आई हैं.

फिलहाल स्थिति यह है कि मूसेवाला हत्याकांड में रोज नए गैंग, गैंगस्टर्स का नाम आ रहा है. कोई खुद को सिद्धू का हत्यारा बता रहा है तो कोई उसका बदला लेने की कसमें खा रहा है.

पंजाब पुलिस की स्पेशल टीम के साथ-साथ दिल्ली, हरियाणा की पुलिस भी इस मामले से जुड़े अलग-अलग पहलुओं की जांच में जुटी हैं. कई संदिग्धों को पकड़ा भी गया है, लेकिन कोई सीधे तौर पर मूसेवाला हत्याकांड से जुड़ा नहीं पाया गया है. मूसेवाला हत्याकांड की जांच के बीच कई सवाल हैं, जिनका जवाब मिलना फिलहाल बाकी है.

मूसेवाला की हत्या किसने की?

ये अबतक का सबसे बड़ा सवाल है क्योंकि इस सवाल के जवाब में पंजाब की पुलिस खामोशी अख्तियार कर लेती है, मगर इस सवाल का जवाब देने वालों की होड़ लगी हुई है. मूसेवाला की हत्या की जिम्मेदारी इस बार लॉरेंस बिश्वोई के भांजे सचिन बिश्नोई ने ली है.

Advertisement

यह भी पढ़ें - मूसेवाला के गाने में था इस गैंगस्टर का नाम, कहा जाता था पंजाब का पहला डॉन

सचिन बिश्नोई ने दावा किया है कि उसने अपने हाथों से मूसेवाला को मारा है. सचिन ने कहा, 'मैं सचिन बिश्नोई हूं. मैं और लॉरेंस बिश्नोई एक ही गांव फाजिल्का पंजाब के रहने वाले हैं. मैंने अपने हाथों से मूसेवाला को मारा है. हमने कोई पब्लिसिटी या फिरौती या कोई स्टैंड के लिए नहीं मारा. मूसेवाला से हमने बदला लिया है. अपने भाई विक्की मिड्डूखेड़ा की हत्या का.'

आगे कहा गया कि मूसेवाला ने ही हमारे भाई विक्की की हत्या करवाई थी, जितने भी गैंगस्टर जो पकड़े गए थे. कौशल गैंग के शूटर्स थे. उन सबने भी इसके नाम का खुलासा किया था.

तीन कबूलनामे, ये हैं हत्याकांड के सबसे बड़े किरदार

  • पहला कबूलनामा लॉरेंस बिश्नोई का है. उसने पुलिस की पूछताछ में उसके गैंग का हाथ हत्या के पीछे होने की बात मानी हैं, लेकिन उसने ये भी साफ किया है कि वो हत्या में शामिल नहीं हैं और ना ही उसे इस साजिश की जानकारी थी.
  • दूसरा कबूलनामा सचिन बिश्नौई का है. जिसने खुद सिद्धू मूसेवाला को गोली मारने की बात कही है.
  • तीसरा कबूलनामा गोल्डी बरार का है. उसने फेसबुक के जरिए मूसेवाला की हत्या की बात कबूली थी. लेकिन पुलिस अबतक कुछ साफ नहीं कर सकी है.

8 शूटरों की हुई पहचान, एक पकड़ा गया

Advertisement

हत्यारों की तलाश में दिल्ली, पंजाब, हरियाणा और राजस्थान में ताबड़तोड़ रेड जारी है. इस बीच एक शूटर को गिरफ्तार किया गया है. वहीं सात संदिग्धों की तस्वीरें आज तक/इंडिया टुडे के पास हैं. 

इसमें 2 शूटर महाराष्ट्र के पुणे के रहने वाले हैं, 3 शूटर पंजाब के रहने वाले हैं और 2 शूटर हरियाणा के हैं. वहीं एक राजस्थान का है. ये सभी लारेंस बिश्नोई गैंग से जुड़े हुए हैं और फिलहाल किसी न किसी केस में फरार चल रहे हैं.

  1. जगरूप सिंह रूपा- तरन तारन पंजाब
  2. हरकमल उर्फ रानू- बठिंडा- पंजाब
  3. प्रियव्रत उर्फ फौजी- सोनीपत हरियाणा
  4. मनजीत उर्फ भोलू- सोनीपत- हरियाणा
  5. सौरव उर्फ महाकाल- पुणे- महाराष्ट्र
  6. संतोष जाधव- पुणे- महाराष्ट्र
  7. सुभाष बनौदा- सीकर- राजस्थान

वहीं मनप्रीत सिंह मन्नू (तरनतारन पंजाब) को उत्तराखंड से गिरफ्तार किया गया है. इस पर लॉजिस्टिक सप्लाई करने का और शूटरों को गाड़ी प्रोवाइड करने का आरोप है.

इन चार राज्यों में जांच, नेपाल तक पहुंची पुलिस

पंजाब के साथ-साथ दिल्ली, राजस्थान और हरियाणा में पुलिस की जांच चल रही है और दबिश चल रही है. नेपाल तक हत्यारों की तलाश की जा रही है, लेकिन अभी कुछ ठोस हाथ नहीं लगा है.

पंजाब पुलिस ने आज सोमवार को भी एक गिरफ्तारी की. हरियाणा के फतेहाबाद में मुस्सावाली गांव है. यहां से देवेंद्र उर्फ काला को अरेस्ट किया गया. मूसेवाला हत्या कांड में फतेहाबाद से यह तीसरी गिरफ्तारी है. इससे पहले पुलिस भिरड़ाना से पवन व नसीब को अरेस्ट कर चुकी है.

Advertisement

यह भी पढ़ें - 'सिद्धू के हत्यारे का पता बताओ, 5 लाख दूंगा', मूसेवाला हत्याकांड में अब गैंगस्टर भुप्पी राणा की एंट्री

इन दोनों से मिली जानकारी के आधार पर ही काला को पकड़ा गया है. मूसेवाला हत्याकांड की जांच में लगी पुलिस को इनपुट मिला था कि देवेंद्र उर्फ काला ने पंजाब के रहने वाले दो व्यक्तियों केशव और चरणजीत सिंह को 16 व 17 मई को अपने घर ठहराया था. ये दोनों पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला मर्डर मामले संलिप्त बताए जा रहे हैं.

पता चला है कि राजस्थान से बोलेरो गाड़ी लाने वाले नसीब खान ने फतेहाबाद में चरणजीत नाम के शख्स को गाड़ी हैंड-ऑवर की थी और उसके बाद चरणजीत और केशव के साथ प्रियव्रत फौजी और अंकित जांटी सेरसा 25 मई को बोलेरे गाड़ी में निकले थे. 25 मई को सुबह करीब 7 बजे बीसला पंप पर जब गाड़ी पहुंची तो उसमें उक्त चारों लोग सवार थे.

इस बीच एक पेट्रोल पंप का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया था. पेट्रोल पंप कर्मी ने कहा था कि पेट्रोल पंप पर गाड़ी से तीन शख्स नीचे उतरे, इन्होंने 2 हजार 55 रुपये का तेल डलवाया था, तीनों आपस मे बात नहीं कर रहे थे, गाड़ी में तेल डलवाने के लिए बोलते समय हरियाणवी भाषा मे बोलते नजर आए.

Advertisement

गाड़ी में सवार दो शूटर सोनीपत के बताए गए, जिसमें से एक गढ़ी सिसाना का कुख्यात बदमाश प्रियवर्त फौजी जबकि दूसरा अंकित सेरसा बताया गया. अंकित सेरसा लॉरेंस गैंग के लिए काम करता है जिस पर राजस्थान के कई केस दर्ज हैं.

 

Advertisement
Advertisement