scorecardresearch
 

Sidhu Moose Wala Murder: मुख्य शूटर प्रियवत फौजी पर पहले से चल रहे हैं हत्या के 2 केस

Sidhu Moose Wala Murder: सिद्धू मूसेवाला का पीछा 2 गाड़ियां कर रही थीं. एक बोलेरो, जबकि दूसरी कोरोला थी. प्रियव्रत बोलेरो गाड़ी में सवार था. इसे कशिश चला रहा था. इस गाड़ी में अंकित सिरसा भी मौजूद था.

Advertisement
X
प्रियव्रत फौजी
प्रियव्रत फौजी
स्टोरी हाइलाइट्स
  • 2015 में भी मर्डर केस में गिरफ्तार हो चुका है प्रियव्रत
  • शूटर्स के एक मॉड्यूल को लीड कर रहा था प्रियव्रत

दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने सोमवार (20 जून) को सिद्धू मूसेवाला की हत्या में शामिल 3 शूटर्स को गिरफ्तार किया है. इन तीनों में प्रियवत फौजी भी शामिल है. हरियाणा के सोनीपत जिले के गढ़ी सिसाना का रहने वाला प्रियवत फौजी शूटर्स के एक मॉड्यूल को लीड कर रहा था.

Advertisement

फौजी हरियाणा का गैंगस्टर है. 26 साल के प्रियवत पर मूसेवाला की हत्या से पहले भी मर्डर के 2 मामले चल रहे थे. सोनीपत में ही हुई एक हत्या के मामले में फौजी को 2015 में गिरफ्तार किया गया था. पुलिस को 2021 में हुए एक मर्डर के मामले में उसकी तलाश थी.

सिद्धू मूसेवाला का पीछा 2 गाड़ियां कर रही थीं. एक बोलेरो, जबकि दूसरी कोरोला थी. प्रियव्रत बोलेरो गाड़ी में सवार था. इसे कशिश चला रहा था. इस गाड़ी में अंकित सिरसा भी मौजूद था. प्रियव्रत फतेहाबाद पेट्रोल पंप पर सीसीटीवी में कैद हुआ था. हत्याकांड के समय फौजी सीधे गोल्डी बराड़ के संपर्क में था. दिल्ली पुलिस के मुताबिक मर्डर में 2 मॉड्यूल एक्टिव थे. दूसरे मॉड्यूल कोरोला गाड़ी में सवार था.

3 शूटर्स में से 2 हरियाणा के

Advertisement

प्रियव्रत फौजी के अलावा 2 और शूटर गिरफ्तार किए गए हैं. इसमें 24 साल का कशिश कुलदीप भी शामिल. कुलदीप हरियाणा के झज्जर जिले के सज्यान पाना गांव का रहने वाला है. यह 2021 में हरियाणा के झज्जर में हुई एक हत्या में भी शामिल था. तीसरे शूटर का नाम केशव कुमार है. 29 साल का केशव पंजाब के भटिंडा जिले के आवा बस्ती का रहने वाला है.

आरोपियों से बरामद हुए ये हथियार

दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल की गिरफ्त में आए तीनों आरोपी गुजरात के मुंद्रा से गिरफ्तार किए गए हैं. आरोपियों को दिल्ली की अदालत में पेश किया गया, जहां से तीनों को 4 जुलाई तक पुलिस कस्टडी में भेज दिया गया. इनके पास से 8 हैंड ग्रेनेड, डेटोनेटर और 36 राउंड पिस्टल बरामद किए गए हैं. एक एके सीरीज की असॉल्ट राइफल भी मिली है.

Advertisement
Advertisement