scorecardresearch
 

Sidhu Moose Wala Murder: राजस्थान से आई बोलेरो, हरियाणा से बदमाश... मूसेवाला हत्याकांड में नया खुलासा

Sidhu Moose Wala Murder: सिद्धू मूसेवाला मर्डर केस की जांच तेजी से चलती दिख रही है. अब हरियाणा के फतेहाबाद से एक संदिग्ध को पकड़ा गया है.

Advertisement
X
मूसेवाला हत्याकांड की जांच पंजाब पुलिस की SIT कर रही है
मूसेवाला हत्याकांड की जांच पंजाब पुलिस की SIT कर रही है
स्टोरी हाइलाइट्स
  • पुलिस अब 5-6 लोगों को गिरफ्तार कर चुकी है
  • लेकिन कोई ऐसा नहीं जिसका सीधा लिंक मूसेवाला हत्याकांड से हो

Sidhu Moose Wala Murder: सिद्धू मूसेवाला मर्डर केस में एक और आरोपी को पुलिस ने दबोच लिया है. पंजाब पुलिस ने हरियाणा के फतेहाबाद से एक आरोपी को पकड़ा है. पकड़े गए शख्स का नाम देवेंद्र उर्फ काला है. देवेंद्र पर आरोप है कि मूसेवाला के मर्डर में शामिल दो संदिग्ध चरणजीत और केशव को उसने छिपाया था. देवेंद्र उर्फ काला के खिलाफ फतेहाबाद के सदर थाना और पंजाब में एनडीपीएस एक्ट के मामले दर्ज हैं.

Advertisement

देवेंद्र उर्फ काला की धरपकड़ के बाद ही संदिग्ध चरणजीत और केशव का नाम सामने आया था. जानकारी के मुताबिक, राजस्थान से बोलेरो गाड़ी लाने वाले नसीब खान ने फतेहाबाद में चरणजीत नाम के शख्स को गाड़ी हैंड-ऑवर की थी और उसके बाद चरणजीत और केशव के साथ प्रियव्रत फौजी और अंकित जांटी सेरसा 25 मई को बोलेरो गाड़ी में निकले थे.

यह भी पढ़ें - मूसेवाला से पहले अमित डागर को मारना चाहता था लॉरेंस बिश्नोई, फिरौती देने को हो गया था मजबूर

25 मई को सुबह करीब 7 बजे बीसला पंप पर जब गाड़ी पहुंची तो उसमें उक्त चारों लोग सवार थे. आगे की कड़ी जोड़ने के लिए पुलिस अब देवेंद्र से पूछताछ कर रही है.

अब तक कुछ ठोस हाथ नहीं लगा

सिद्धू मूसेवाला के कत्ल को आठ दिन बीत गए हैं, मगर अबतक पंजाब पुलिस के हाथ खाली हैं, अबतक जांच में ये बात पता नहीं चल सकी है कि मूसेवाला की हत्या किसने की.

Advertisement

पंजाब राजस्थान और हरियाणा तीन राज्यों में पुलिस दबिश डाल रही है. नेपाल तक हत्यारों की तलाश की जा रही है. लेकिन कुछ हाथ नहीं लग रहा.

पेट्रोल पंप की सीसीटीवी फुटेज अहम

पुलिस की इस तलाश की सबसे अहम कड़ी एक ताजा सीसीटीवी फुटेज है. दावा किया जा रहा है कि तस्वीरों में दिख रहे लोग वही शूटर हैं जिन्होंने मूसेवाला की हत्या की और ये वही बोलेरो है, जिसका हत्याकांड में इस्तेमाल हुआ.

यह भी पढ़ें - सिद्धू मूसेवाला के गाने में था इस गैंगस्टर का नाम, कहा जाता था पंजाब का पहला डॉन

इस गाड़ी से तीन शख्स पेट्रोल पंप में उतरे थे. इन्होंने 2 हजार 55 रुपये का तेल डलवाया था, तीनों आपस मे बात नहीं कर रहे थे, गाड़ी में तेल डलवाने के लिए बोलते समय हरियाणवी भाषा मे बोलते नजर आए. यह बात पेट्रोल पंप कर्मी सतबीर ने बताई.

गाड़ी में सवार दो शूटर सोनीपत के बताए जा रहे हैं, जिसमें से एक गढ़ी सिसाना का कुख्यात बदमाश प्रियवर्त फौजी है जबकि दूसरा अंकित सेरसा बताया गया है. अंकित सेरसा लॉरेंस गैंग के लिए काम करता है जिस पर राजस्थान के कई केस दर्ज हैं.

पंजाब पुलिस की दो टीम सोनीपत के खरखौदा में पहुंची. इस उम्मीद में कि शायद कहीं कोई सुराग मिल जाए. बता दें कि बिश्नोई गैंग के कुख्यात सदस्य काला जठेड़ी, राजू बसौदी और अक्षय पलड़ा सोनीपत के ही हैं. हालांकि तीनों फिलहाल जेल में हैं. उसके आधार पर पंजाब पुलिस के साथ ही सोनीपत पुलिस भी अलर्ट पर हैं.

Advertisement

कहां तक पहुंची हत्याकांड की जांच?

पंजाब पुलिस के पास मूसेवाला की थार की तस्वीरें हैं, थार का पीछा करने वाली दोनों सफेद कारों की तस्वीरें हैं, कार पर गोली चलाने वाली तस्वीरें भी पंजाब पुलिस के पास हैं, मगर अफसोस ये है कि इन सब तस्वीरों के बावजूद पुलिस के पास ऐसी कोई लीड नहीं है जो बता सके कि हत्या किसने की.

कहने के लिए तो पुलिस ने 5-6 लोगों को गिरफ्तार किया है, मगर अबतक मालूम नहीं चल सका कि गिरफ्तारी का मूसेवाला हत्याकांड से कितना कनेक्शन है, सीधे तौर पर कहें तो पुलिस ने अबतक किसी भी ऐसे आरोपी को गिरफ्तार नहीं कर सकी है जिसका सीधा लिंक मूसेवाला हत्याकांड से हो.

(इनपुट- आजतक ब्यूरो)

 

Advertisement
Advertisement