scorecardresearch
 

सिद्धू मूसेवाला मर्डर: चंबल के बीहड़ में छिपने पहुंचे लॉरेंस के दो गुर्गे, लेकिन तभी...

लॉरेंस विश्नोई के दो गुर्गों ने हरियाणा पुलिस से बचने के लिए राजस्थान के धौलपुर जिले में चंबल के बीहड़ों में शरण ली, लेकिन दोनों गिरफ्तार हो गए हैं. दोनों पर 15-15 हजार रुपये का इनाम था.

Advertisement
X
गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई (File Photo)
गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई (File Photo)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • राजस्थान से लॉरेंस के दो शूटर गिरफ्तार
  • पूर्व डकैत के साथ दोनों चंबल में छिपे थे

पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला की हत्या में गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई का नाम सामने आने के बाद उसके शूटर की तलाश तेज हो गई है. लॉरेंस विश्नोई के दो गुर्गों ने हरियाणा पुलिस से बचने के लिए  राजस्थान के धौलपुर जिले में चंबल के बीहड़ों में शरण ली, लेकिन दोनों गिरफ्तार हो गए हैं. दोनों पर 15-15 हजार रुपये का इनाम था.

Advertisement

धौलपुर पुलिस के मुताबिक, राजस्थान के चर्चित गैंगस्टर आनंदपाल के सदस्य ने लॉरेंस विश्नोई गैंग के दोनों गुर्गों को धौलपुर में छिपने के लिए भेजा गा. आनंदपाल के सदस्य ने दोनों गुर्गों को पूर्व डकैत रामदत्त ठाकुर के पास भेजा था. इसके बाद दिहौली पुलिस ने तीनों बदमाशों को हथियार के साथ गिरफ्तार कर लिया है.

एसपी नारायण टोगस ने बताया कि हमें सूचना मिली कि कुछ बदमाश चम्बल के बीहड़ो में छिपे हुए हैं, जिसके बाद सीओ खंडेलवाल और थाना एसएचओ मय पुलिस जाब्ता के गांव ढोढ़ी का पुरा के ऐनीकट के पास पहुंचे तो कच्चे रास्ते पर नीम के पेड़ के नीचे तीन व्यक्ति अपने आपको छिपाते हुए दिखे.

इसमें से एक शख्स को दिहौली थाना एसएचओ ने हुलिये के आधार पर पहचाना तो वह राजाखेडा ईलाके का पूर्व रामदत्त ठाकुर होना पाया गया, जिसके विरुद्ध राजस्थान और यूपी के विभिन्न थानों में गंभीर प्रवृति के अपराध पंजीबद हैं. उक्त तीनों बदमाशों को जाप्ता की मदद से पकड़ने का प्रयास किया तो तीनों बदमाश अलग-अलग दिशा में भागने लगे.

Advertisement

इसके बाद पुलिस के जवानों ने अदम्य साहस का परिचय देते हुए तीनों को पकड़ लिया. पुलिस ने पूर्व डकैत रामदत ठाकुर से भागने का कारण पूछा तो कोई संतोषजनक जबाब नहीं दिया और सख्ती से पूछताछ करने पर अपना पूर्ण नाम पता रामदत पुत्र तेजपालसिंह जाति ठाकुर उम्र 34 साल निवासी बसई घीयाराम थाना राजाखेडा का होना बताया.

अन्य दो साथियों के बारे में पूछताछ की तो बताया कि ये दोनों लोग दिनेश और संदीप है और ये लोग हरियाणा से फरारशुदा अपराधी हैं. यहां फरारी काटने व लूट करने के इरादे से एकत्रित हुए हैं. एसपी ने बताया कि दिनेश की तलाशी ली गई तो उसके पास से एक कट्टा 315 बोर व दो कारतूस जिन्दा 315 बोर मिले. 

बदमाश दिनेश और संदीप से जब पूछताछ की गई तो बताया कि हम लोग लॉरेंस बिश्नोई व काला जखेड़ी गैंग के सदस्य हैं और हम लोग फरारी-लूट करने के इरादे से यहां इकट्ठा हुए हैं. एसपी ने बताया कि बदमाश दिनेश व संदीप के बारे में हरियाणा पुलिस से जानकारी मिली कि दोनों पर 15-15 हजार रूपये के इनाम हैं.

बताया जा रहा है कि सिंगर सिद्धू मूसेवाला की हत्या के बाद पुलिस ने लॉरेंस बिश्नोई गैंग पर शिकंजा कसना शुरू कर दिया है, जिसके चलते बिश्नोई गैंग के सदस्य अपने-अपने इलाकों को छोड़कर दूसरे इलाकों में जा रहे हैं. एसपी ने बताया कि लॉरेंस बिश्नोई गैंग के गुर्गे संदीप और दीपक भी पुलिस से बचते हुए धौलपुर आए थे, जिन्हें गिरफ्तार कर लिया गया है.

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement