scorecardresearch
 

सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड: लॉरेंस, नीरज और भुप्पी राणा... गैंगस्टर्स का 'बदलापुर' बनेगा पंजाब?

Sidhu Moose Wala Murder: सिद्धू मूसेवाला की हत्या के बाद इस केस में कई गैंगस्टर्स का नाम आया है. इसमें लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने हत्या की जिम्मेदारी ली. फिर नीरज बवाना और अब भुप्पी राणा ने बदले की धमकी दी.

Advertisement
X
भुप्पी राणा (बाएं), सिद्धू मूसेवाला और लॉरेंस बिश्नोई (दाएं)
भुप्पी राणा (बाएं), सिद्धू मूसेवाला और लॉरेंस बिश्नोई (दाएं)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने सिद्धू मूसेवाला के मर्डर की जिम्मेदारी ली थी
  • नीरज बवाना, भुप्पी राणा गैंग ने कहा कि वे मूसेवाला के मर्डर का बदला लेंगे

सिद्धू मूसेवाला के मर्डर के बाद अब पंजाब और आसपास के राज्यों में बड़ी गैंगवॉर की आहट सुनाई दे रही है. लॉरेंस बिश्नोई गैंग अपने पुराने साथी के बदले की आग में झुलस रहा था, इसलिए मूसेवाला की बेदर्दी से हत्या करवा दी. अब सिद्धू का बदला लेने के लिए नीरज बवाना गैंग के सदस्य ना सिर्फ मौका तलाश रहे हैं, बल्कि खुली धमकी दे रहे हैं. पंजाब की धरती इस वक्त गैंग्स ऑफ 'बदलापुर' जैसी नजर आ रही है, जहां कभी भी बदले की आग पता नहीं किस-किस को जला दे.

Advertisement

सिंगर सिद्धू मूसेवाला की हत्या किसने की, उस पर गोली चलाने वाले कातिल कौन थे, कहां से आए थे और कहां चले गए? इन सवालों के जवाब हासिल करने के लिए पुलिस जुटी है. कुछ संदिग्धों के नाम पुलिस के सामने हैं. कुछ को पकड़ा भी गया है लेकिन दोषी अबतक गिरफ्त से बाहर हैं.

दूसरे तरफ सिद्धू मूसेवाला की हत्या के बाद ही पंजाब पुलिस को अंदाज़ा हो गया था कि ये आग अब दूर तक फैलेगी क्योंकि ये गैंगवॉर की शुरूआत है. बीते चार दिनों में पंजाब और पंजाब के बाहर के गैंग ने इस मामले में सोशल मीडिया पर धमकियों की बौछारें की है उससे इस बात की आशंका को बल मिल गया है कि देर सबेर पंजाब में ज़बरदस्त खून खराबा हो सकता है.

हत्याकांड के तुरंत बाद आया लॉरेंस गैंग का नाम

Advertisement

29 मई को मूसेवाला पर हमला हुआ. सोशल मीडिया, न्यूज चैनलों पर वे विजुअल्स घूम रहे थे, जिसमें काली महिंद्रा थार गाड़ी में सिद्धू मूसेवाला बेसुध पड़े थे. गाड़ी के साथ-साथ सिद्धू खुद पूरी तरह गोलियों से छलनी थे. इसी बीच लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने फेसबुक के जरिए हत्याकांड की जिम्मेदारी ली.

यह भी पढ़ें - मूसेवाला मर्डर की Inside Story: 3 दिन तक रेकी, फिर 6 शूटर्स ने दिया प्लान को अंजाम

फेसबुक पर जो पोस्ट शेयर किया गया, उसमें लॉरेंस बिश्नोई के साथ-साथ कनाडा में बैठे उसके साथी गोल्डी बराड़ का भी नाम लिया गया. यहां सबसे पहले 'बदले' का जिक्र भी हुआ.

लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने पोस्ट में लिखा कि सिद्धू मूसेवाला का कत्ल विक्की मिड्डूखेड़ा का बदला लेने के लिए किया गया है. बाद में परतें खुलीं कि विक्की मिड्डूखेड़ा को बंबिहा गैंग ने साल 2021 मारा था. बिश्नोई गैंग का आरोप था कि सिद्धू ने इस मर्डर में मदद की थी और हत्यारों को छिपाया था.

बात में पता चला था इस मर्डर के पीछे मूसेवाला का मैनेजर शगनप्रीत था. बाद में वह ऑस्ट्रेलिया भाग गया था. उसके भागने के बाद से सिद्धू से बदला लेने की स्क्रिप्ट लॉरेंस गैंग लिख रहा था. मगर लॉरेंस बिश्नोई जानता था कि सिद्धू की सुरक्षा काफी कड़ी होती है. पंजाब पुलिस के 8 बंदूकधारी चौबीसों घंटे उनके साथ रहते थे. ऊपर से वह बुलेटप्रूफ़ गाड़ी में ही घर से बाहर निकलते थे. इसके साथ ही ख़ुद लॉरेंस तिहाड़ में बंद था.

Advertisement

तभी इस कहानी में एक नए किरदार गोल्डी बराड़ की एंट्री होती है. वह कनाडा में था मगर कनाडा में होने के बावजूद लॉरेंस बिश्नोई का ज़्यादातर काम वही देख रहा था. लॉरेंस ने गोल्डी बराड़ तक मैसेज भिजवाया. इसके बाद काम को अंजाम देने के लिए शूटरों की तलाश शुरू हुई. मगर तब पंजाब में चुनाव का माहौल था. फिर सिद्धू चुनाव हार गए. इसके बाद अब सिद्धू की हत्या करके वह कथित बदला लिया गया.

यह भी पढ़ें - बंदूक उसकी GF, माफिया स्टाइल शादी का सपना...'दिल का बुरा नहीं था' मूसेवाला

बंबिहा गैंग किसका है?

दूसरी तरफ बंबिहा गैंग मोगा जिले के दविंदर सिंह सिद्धू था. 2016 को बठिंडा जिले के रामपुरा के पास गिल कलां में 26 वर्षीय दविंदर बंबिहा को एक मुठभेड़ में पंजाब पुलिस ने मार गिराया था. दविंदर के गैंग की कमान गौरव उर्फ लक्की पटियाल ने संभाली. वह चंडीगढ़ का रहने वाला है. उगाही, हत्या की कोशिश जैसे मामलों में वह जेल में बंद था लेकिन फिर आर्मेनिया भाग गया और अब वहीं से गैंग चला रहा है. नीरज बवाना का गैंग और बंबिहा गैंग मिलकर काम करते हैं.

नीरज बवाना गैंग बोला- अपने भाई सिद्धू का बदला लेंगे

सिद्धू की मौत के बाद अलग-अलग चीजें सामने आ ही रही थीं कि नीरज बवाना गैंग की तरफ से भी बयान आ गया. नीरज बवाना और बंबिहा गैंग मिलकर काम करते हैं. नीरज बवाना गैंग की तरफ से पंजाबी सिंगर मनकीरत औलख को सिद्धू की हत्या का जिम्मेदार ठहराया गया है. यह भी कहा गया कि 'दो दिन में रिजल्ट दिख जाएगा'. मतलब सिद्धू का बदला दो दिन में ले लिया जाएगा.

Advertisement

इस इस मर्डर केस में गैंगस्टर भुप्पी राणा की एंट्री हुई है. वैसे तो यह गैंगस्टर नीरज बवाना ग्रुप के साथ ही मिलकर ऑपरेट कर रहा है लेकिन इसने अलग से धमकी वाली पोस्ट की है. लिखा है कि मूसेवाला के हत्यारों की जानकारी देने वालों को वह पांच लाख रुपये का इनाम देंगे. गैंगस्टर ने लिखा है कि सबका हिसाब होगा और सिद्धू का बदला बहुत जल्द ले लिया जाएगा.

दूसरी तरफ पुलिस इस केस को जल्द सुलझाने की कोशिश में है. अब पुलिस ने उन वीडियों का सहारा लेना शुरू किया है जो हत्याकांड के बाद से अब तक वायरल वीडियो की शक्ल में सामने आ चुके हैं. अंदाजा यही लगाया जा रहा है कि अब तक जितने भी वीडियो सामने आए हैं वो अब पुलिस को अंधेरे में रोशनी दिखाकर उस क़ातिल तक पहुंचा देंगे जिसकी शक्ल देखने के लिए अब पंजाब पुलिस बेचैन है.

पंजाब पुलिस सिद्धू मूसेवाला मर्डर के मामले में पंजाब की हद तक की अपनी तफ़्तीश कर रही थी लेकिन गुजरते वक़्त के साथ इस तहकीकात का दायरा भी बढ़ता जा रहा है. अभी तक कोई कातिल पकड़ा तो नहीं गया, लेकिन जो संकेत मिल रहे हैं उसे देखते हुए पुलिस को क़ातिलों की पहचान तो हो गई है बस अपने हाथों की रेंज बढ़ाने के लिए पुलिस महकमें ने नई SIT गठित कर दी है. इसका दायरा हदों से भी आगे निकलकर क़ातिलों को गिरेबां से पकड़ने के लिए काफी होगा.

Advertisement
Advertisement