scorecardresearch
 

UP: बहन ने मुंह पर थूका, भाई ने गोली मारकर की हत्या, मुठभेड़ में आरोपी गिरफ्तार

आगरा में सगी बहन की हत्या के आरोपी ललित उर्फ निक्कू चौधरी को पुलिस ने मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया है. यह मुठभेड़ आगरा-जयपुर हाईवे से सटे सुचेता गांव के पास हुई है. पुलिस ने आरोपी के कब्जे से पिस्टल और कारतूस बरामद किए हैं. भाभी की तहरीर पर पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज किया था.

Advertisement
X
पुलिस की गिरफ्त में आरोपी
पुलिस की गिरफ्त में आरोपी

उत्तर प्रदेश के आगरा में सगी बहन की हत्या के आरोपी ललित उर्फ निक्कू चौधरी को पुलिस ने मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया है. यह मुठभेड़ आगरा-जयपुर हाईवे से सटे सुचेता गांव के पास हुई है. पुलिस ने आरोपी के कब्जे से पिस्टल और कारतूस बरामद किए हैं. 

Advertisement

आरोपी निक्कू ने पुलिस को बताया कि उसकी बहन पूनम का व्यवहार हमेशा अमर्यादित रहता था. वो 27 साल की होने के बाद भी शादी नहीं कर रही थी. पैसों की बर्बादी कर रही थी. वह हमेशा गालियां बकती थी. वारदात के दिन 26 नवंबर को भाभी नीलू उसकी दुकान पर ताला डाल दिया था. इस बात को लेकर वह भाभी से बात करने पहुंचा. 

भाभी की तहरीर पर दर्ज हुआ मामला 

इसी दौरान पूनम गालियां देने लगी और उसके मुंह पर थूक दिया. इस बात से गुस्सा होकर उसने बहन को गोली मारकर हत्या कर दी. दरअसल, हमले में भाभी नीलू भी गोली लगने से घायल हो गई थी. इलाज के बाद नीलू घर पहुंच गई है. उसकी ही तहरीर पर पुलिस ने निक्कू के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया था. 

Advertisement

मामले में आगरा के एसपी सिटी विकास कुमार ने बताया, "आरोपी निक्कू चौधरी शहर से बाहर भागने की फिराक में था. पुलिस ने सुचेता चौराहे पर आरोपी की घेराबंदी की और उसे गिरफ्तार कर लिया. उसके बाद पुलिस वारदात में प्रयुक्त पिस्टल को बरामद करने के लिए साथ में लेकर गई थी. मौके पर पहुंचने के बाद निक्कू ने भागने के लिए पिस्टल से पुलिस पर फायर कर दिया." 

एसपी सिटी ने आगे बताया, "फायर मिस होने से पुलिस टीम बाल-बाल बच गई. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी को जेल भेजा जा रहा है. आरोपी निक्कू का पुराना आपराधिक इतिहास है. उसके खिलाफ आगरा के सिकंदरा थाने में हत्या का मुकदमा भी दर्ज है"

Advertisement
Advertisement