बिहार के सीतामढ़ी जिले (Bihar Sitamarhi) से सटी नेपाल सीमा (Nepal Border) से दो चीनी नागरिकों को गिरफ्तार किया गया है. दोनों चीनी नागरिक भारतीय सीमा में किसी चीज की तलाश में घूम रहे थे. पुलिस के मुताबिक, ये एक रेकी की तरह था. पुलिस ने दोनों के पास से सात मोबाइल सिम, कुछ लिट्रेचर और नेपाली करेंसी के अलावा डॉलर बरामद किया. हालांकि पुलिस की जांच में ऐसी कोई बात सामने अभी तक नहीं आई है कि ये लोग भारत के खिलाफ किसी साजिश में शामिल थे, लेकिन इतना स्पष्ट है कि मंशा ठीक नहीं थी.
जानकारी के अनुसार, गिरफ्तार चीनी नागरिकों के नाम युगांग हेलेन और लुलन बताए जा रहे हैं. दोनों के पास वीजा नहीं था. दोनों चीन से थाईलैंड, फिर थाईलैंड से नेपाल और नेपाल से भारत के कई महानगरों में घूमते हुए नेपाल जाने का प्लान बना रहे थे. इसी दौरान भीठामोर पुलिस पोस्ट के पास सशस्त्र सीमा बल (SSB) और सीतामढ़ी पुलिस ने दोनों को हिरासत में ले लिया. गौरतलब है कि ये पहली घटना नहीं है, जब सीतामढ़ी में विदेशी नागरिकों की गिरफ्तारी हुई है. इससे पूर्व साल 2000 में डुमरा के शंकर चौक से एक बस में सवार दो पाकिस्तानियों को गिरफ्तार किया गया था. उसके बाद 2 अफगानी नागरिक भी सीतामढ़ी से गिरफ्तार हो चुके हैं. इसके अलावा रून्नीसैदपुर थाना पुलिस ने 2019 में मार्च के महीने में दो नाइजीरियन नागरिकों को गिरफ्तार किया था.
यह भी पढ़ेंः रेल-रोड-एयरपोर्ट-नए नए गांव और 5जी नेटवर्क... बॉर्डर पर चीन की वो तैयारियां जिसे लेकर अलर्ट है भारतीय सेना
एसपी सीतामढ़ी हर किशोर राय ने बताया कि गिरफ्तार दोनों चीनी नागरिकों से पूछताछ चल रही है. दोनों की गिरफ्तारी के बाद पुलिस अलर्ट है. सीमा पर गश्ती बढ़ा दी गई है. SSB पूरी तरह अलर्ट है. कुछ दिनों पहले मधुबनी और अररिया-फारबिसगंज में विदेशी महिलाओं की गिरफ्तारी से खुफिया विभाग सतर्क हो गया था. मार्च 2022 में महिलाओं को मधुबनी के अंधरामठ थाना पुलिस और एसएसबी के जवानों ने इंडो-नेपाल बॉर्डर पर गिरफ्तार किया था. दोनों उज्बेकिस्तान की बताई जा रही थीं. दोनों के पास भारत आने और रहने का कोई वैध पासपोर्ट और वीजा नहीं था.