scorecardresearch
 

लखनऊ में दबोचे गये सीवान के चर्चित खान ब्रदर्स के 3 शूटर, एनकाउंटर में लगी गोलियां

बिहार के सीवान जिले के चर्चित खान ब्रदर्स के तीन शूटरों के साथ लखनऊ पुलिस की मुठभेड़ में तीनों घायल हो गए हैं. पुलिस ने घटनास्थल से हथियार भी जब्त किए हैं. पुलिस का कहना है कि तीनों शूटरों को अरेस्ट कर लिया गया है.

Advertisement
X
लखनऊ पुलिस की शूटरों के साथ हुई मुठभेड़.
लखनऊ पुलिस की शूटरों के साथ हुई मुठभेड़.
स्टोरी हाइलाइट्स
  • लखनऊ कैंट ईस्ट की डीसीपी ने किया खुलासा
  • कई हथियार भी पुलिस ने जब्त किये

बिहार के सीवान जिले के चर्चित खान ब्रदर्स के संचालक व पूर्व एमएलसी प्रत्याशी रईस खान के तीन शूटरों के साथ यूपी की लखनऊ पुलिस की मुठभेड़ होने की खबर है. बताया जा रहा है कि यह मुठभेड़ रविवार की सुबह करीब 5 बजे हुई है, जिसमें तीनों गोली लगने से गंभीर रूप से घायल हो गए. मुठभेड़ वाली जगह से कई हथियार भी जब्त किए गए है.

Advertisement

इसका खुलासा लखनऊ कैंट ईस्ट की डीसीपी प्राची सिंह ने किया है. उन्होंने बताया कि तीनों शूटरों को गिरफ्तार कर लिया गया है, जो रईस खान के आदमी हैं

चर्चित वांटेड गोरख ठाकुर की हत्या में शामिल थे यह आरोपी

लखनऊ कैंट ईस्ट की डीसीपी प्राची सिंह ने कहा कि गत महीने वांटेड वीरेंद्र उर्फ गोरख ठाकुर की हत्या कर दी गई थी. गोरख की हत्या इन्हीं लोगों ने की थी. डीसीपी ने बताया कि सूचना मिली थी कि बिहार के गैंगस्टर रईस खान के कुछ लोग किसी घटना को अंजाम देने की फिराक में हैं. इस पर पुलिस ने तिराहे, चौराहा, कैंट थाना इलाके में इनका पीछा किया. पुलिस को देख आरोपी फायरिंग करने लगे. जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने फायरिंग की, जिसमें तीनों शूटरों के पैर में गोली लगी है, जिससे वह घायल हो गए.

लखनऊ पुलिस की शूटरों के साथ हुई मुठभेड़.

इन घायलों में मुन्ना मियां, काशिफ और फैसल हैं. इन आरोपियों को जेल भेजे जाने की कार्रवाई की जा रही है. लखनऊ कैंट डीसीपी प्राची सिंह ने कहा कि आरोपियों से पूछताछ में कुछ और भी खुलासे हुए हैं. पुलिस जांच कर रही है. जल्द खुलासा किया जाएगा.

Advertisement

लखनऊ पुलिस की शूटरों के साथ हुई मुठभेड़.

उन्होंने कहा कि ये आरोपी पहले सीवान में किसी बड़े नेता के लिए काम करते थे और अब खान ब्रदर्स के रईस खान के लिए काम कर रहे थे. तीनों शूटर सारण के कोपा में शनिवार शाम किसी शादी समारोह में शामिल होने गए थे, जिसके बाद मुठभेड़ हो गई.

कौन है खान ब्रदर्स का रईस खान

खान ब्रदर्स के रईस खान ने राजनीति में एंट्री की थी. निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में एमएलसी का चुनाव लड़ा. रईस खान पर कई आपराधिक मामले पहले से ही दर्ज हैं. अभी कुछ मामलों में जमानत पर है. रईस खान उस दिन सुर्खियों में आया, जिस दिन उस पर AK 47 से हमला हुआ था. इस मामले में सीवान के बाहुबली मो. शहाबुद्दीन के बेटे ओसामा का नाम आया था.

Advertisement
Advertisement