तेलंगाना के सूर्यपेट जिले में ऑनर किलिंग की एक दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है. यहां एक लड़की के अंतरजातीय शादी से गुस्साए परिजनों ने उसके पति को बेरहमी से मार डाला. इसके बाद शव को नहर में फेंक कर फरार हो गए. इस मामले में पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज करते हुए छह लोगों को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपियों में लड़की के दो भाई, पिता और दादी शामिल हैं.
एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि ऑनर किलिंग के मामले में मारे गए अनुसूचित जाति के एक व्यक्ति की पत्नी के परिवार के सदस्यों सहित छह लोगों को बुधवार को सूर्यपेट जिले में गिरफ्तार किया गया. मृतक कृष्ण (32) ने पिछले साल अगस्त में अंतरजातीय प्रेम विवाह किया था. लड़की के परिवार के सदस्यों को यह अंतरजातीय विवाह पसंद नहीं था. वे इस शादी के बाद से नाराज चल रहे थे.
इस वजह से लड़की के दो भाइयों ने कृष्ण को मारने की साजिश रची. इसके तहत उन्होंने अपने एक दोस्त को उससे जान-पहचान बढ़ाने के लिए तैयार किया. उसका दोस्त मान गया. उसने कुछ महीने पहले पीड़ित से दोस्ती बढ़ाई. इसके बदा 26 जनवरी की शाम को पार्टी के बहाने उसे गांव के बाहरी इलाके में मिलने के लिए बुलाया. कृष्ण उनके जाल में फंस गया. वो उनके बताए गए जगह पर पार्टी के लिए पहुंचा.
वहां पहले से घात लगाए लड़की दोनों भाई झाड़ियों में उसका इंतजार कर रहे थे. पार्टी के दौरान उन दोनों कृष्ण पर जानलेवा हमला कर दिया. उसकी पिटाई करने के बाद गला रेतकर उसकी हत्या कर दी. इसके बाद शव को एक बैग पैककर कार में रखा और उसे अपनी दादी को दिखाया, जो पास में ही एक रिश्तेदार के घर में थी. वो भी इस साजिश में शामिल थी. दादी को दिखाने के बाद शव को नहर में फेंक दिया.
इसके बाद लड़की के भाइयों ने अपने पिता को भी हत्या के बारे में बताया. वो बहुत खुश हुआ. इधर, स्थानीय लोगों ने पिल्ललमर्री के पास मूसी नहर के किनारे एक शव देखा. उन लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. इसके बाद हुई जांच के दौरान पूरे मामले का खुलासा हो गया. पुलिस ने वारदात में शामिल सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया.