scorecardresearch
 

घर के बाहर 6 साल के बच्चे की करंट लगने से मौत, पड़ोस में आई बारात देखने निकला था

छह साल का बच्चा पड़ोस में आई बारात देखने घर से निकला था. घर से थोड़ी ही दूर करंट लगने से वह तड़पने लगा. थोड़ी ही देर में उसकी मौत हो गई. किसी चमत्कार की उम्मीद में परिवार वाले उसे अस्पताल ले गए, लेकिन वहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. बताया गया कि कॉलोनी अवैध तरीके से बसाई गई है.

Advertisement
X
मृतक मोनू (फाइल फोटो).
मृतक मोनू (फाइल फोटो).

हरियाणा (Haryana) के पानीपत (Panipat) में पहली कक्षा में पढ़ने वाले बच्चे की अपने घर से थोड़ी दूर दर्दनाक मौत हो गई. बच्चा बारात देखने घर से बाहर निकला था, तभी वह बिजली की तारों के लिए लगाए गए अवैध लोहे के पाइप से चिपक गया और मौके पर ही उसकी मौत हो गई.

Advertisement

घटना के बाद से इलाके में सनसनी फैली हुई है. वहीं, पीड़ित परिवार का रो-रो कर बुरा हाल है. मां बच्चे की याद कर बार-बार बेहोश हो रही है. काफी देर बाद पाइप से चिपके बच्चे पर लोगों की नजर गई.

बारात देखने निकला था मोनू

पानीपत के हरिनगर इलाके में रहने वाला 6 साल का मोनू पड़ोस में आई बारात देखने निकला था. हरनिगर इलाके में बिजली के तारों के लिए लोहे के पाइप लगाए गए थे. जब मोनू बारात देखने जा रहा था, तभी बिजली के तार वाले लोहे के पाइप में फैले करंट की वह चपेट में आ गया.

मोनू को करंट लगा और वह पाइप से काफी देर तक चिपके रहने की वजह से तड़पता रहा. फिर वहां से निकल रही सुषमा नाम की महिला की नजर मोनू पर गई. बच्चे को पोल से चिपका देखकर उसकी चीख निकल गई. शोर मचते ही दूसरे लोग वहां आ गए. 

Advertisement

मोनू के शव को पोल से हटाया, मां हो गई बेहोश

लोगों की भीड़ ने किसी तरह बच्चे को पोल से हटाया. तुरंत ही घटना की जानकारी मोनू के परिवार को गई. सभी उसे अस्पताल लेकर पहुंचे. उम्मीद थी कि शायद डॉक्टर उसे बचा लेंगे. मगर, वहां बच्चे की जांच करने के बाद उन्होंने मोनू को मृत घोषित कर दिया. 

बेटे की मौत की खबर सुनते ही मां पूजा चीखते हुए बेहोश हो गई. घटना के बाद से परिवार सहित पूरा इलाका गम में डूबा हुआ है. बताया गया कि मृतक मोनू का परिवार मूलत: उत्तर प्रदेश के फर्रुखाबाद जिले के गांव अहमदगढ़ का रहने वाला है. मगर, कई सालों से पानीपत में आकर रह रहा है.

लोहे के पोल पर लगाए गए हैं बिजली के तार.
लोहे के पोल पर लगाए गए हैं बिजली के तार.

सुषमा की आंखों देखी

मोनू को सबसे पहले पोल से चिपका हुआ देखने वाली महिला सुषमा ने बताया कि वह किसी काम से घर से निकली थी. तभी उसने देखा कि बच्चा बिजली के तार के लिए लगाए लोहे के पाइप से चिपका है. मेरे चिल्लाने पर और लोग भी मौके पर आ गए थे. जब तक उसे पोल से हटाया गया था, तब तक उसकी मौत हो चुकी थी.

वकील ने लगाया है लोहे का पोल

घटना के बाद लोगोंं का गुस्सा देखने को मिला. लोगों ने बताया इस तरह के कई लोहे  के पाइप कॉलोनी की कई गलियों में खड़े हुए हैं. इनकी वजह से हर वक्त करंट लगने का खतरा बना हुआ रहता है.

Advertisement

फिर भी बिजली विभाग, नगर निमग का इस ओर कोई ध्यान नहीं है. साथ ही लोगों ने कहा कि लोहे के पाइप इलाके में रहने वाले वकील सहित कई लोगों ने लगा रखे हैं.

मोनू की मौत के बाद परिवार में फैला मातम.
मोनू की मौत के बाद परिवार में फैला मातम.

एफआईआर की करेंगे सिफारिश - बिजली विभाग

करंट लगने से बच्चे की मौत के मामले पर बिजली विभाग के अधिकारी एलएम रामबीर मलिक ने कहा है कि कॉलोनी में लोहे के पाइप लगाकर बिजली के तार लगाने की बात सामने आई है. इन्हीं पाइप की वजह से बच्चे की करंट लगने से मौत हुई है.

अब बिजली विभाग पाइप लगाने वाले व्यक्ति के खिलाफ एफआईआर की सिफारिश करेगा. फिलहाल बिजली विभाग की ओर से उन लोगों को नोटिस भेजे गए हैं, जिन्होंने लोहे के पाइप खड़े किए हैं और हाईवोल्टेज तारों के नीचे घर बनाए हैं.

यह है पुलिस का कहना

पूरे मामले पर पानीपत पुलिस का कहना है कि बच्चे की मौत की सूचना मिली है. करंट लगने के कारण उसकी मौत हुई है. फिलहाल घटना को लेकर शिकायत दर्ज नहीं कराई गई है. यदि शिकायत होती है, तो एक्शन लिया जाएगा. 

अवैध है हरिनगर कॉलोनी

बताया गया है कि हरिनगर कॉलोनी अवैध तरीके से बसाई गई है. यहां पर बिजली के लिए लोहे के पाइपों पर करंट के तार लटके हुए हैं. सैकड़ों फीट की दूरी से बिजली के तार घरों तक पहुंचाए गए हैं.

Advertisement

भू-माफियाओं की मिलीभगत से यहां पर प्लाटिंग कर कॉलोनी बसाई गई है, जो पूरी तरह से अवैध है. यहां पर किसी तरह की सुविधा नहीं है. न तो सड़क है, न पानी की व्यवस्था और न ही बिजली के खंभे लगे हैं. 

(पानीपत से प्रदीप कुमार के इनपुट के साथ)

Advertisement
Advertisement