scorecardresearch
 

गुरुग्राम में सनसनीखेज वारदात, सोते हुए युवक की गोली मारकर हत्या, बदमाश फरार

धर्मेश को सोते समय पास से तीन गोलियां मार दी गईं. शनिवार-रविवार की रात घटना को अंजाम दिया गया. मृतक बिल्डिंग कंस्ट्रक्शन का काम करता था. साथ ही वो बिल्डिंग रेंट पर भी दिया करता था. परिजनों ने बताया धर्मेश की किसी से दुश्मनी नहीं थी. किसने हत्या की पता नहीं है.

Advertisement
X
गुरुग्राम में युवक की गोली मारकर हत्या.
गुरुग्राम में युवक की गोली मारकर हत्या.

गुरुग्राम (Gurugram) के पालम विहार इलाके में सोते समय युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई. सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया है. आरोपियों की तलाश की जा रही है. घटना शनिवार-रविवार की दरमियानी रात की है.

Advertisement

जानकारी के मुताबिक, गुरुग्राम के सेक्टर-22 पालम विहार का रहने वाला 40 वर्षीय धर्मेश अंडर कंस्ट्रक्शन बिल्डिंग में सो रहा था. तभी रविवार रात करीब दो बजे उसकी सोते समय ही अज्ञात बदमाशों ने गोली मार कर हत्या कर दी. आरोपियों ने उसको तीन गोलियां मारीं.

घटनास्थल के पास ही उसका घर भी था. रात को ही परिवारवाले वहां पहुंच गए. पुलिस को सूचना दी गई. मौके पर भारी पुलिस बल भेजा गया. तहकीकात कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया. 

उसकी किसी से नहीं थी दुश्मनी

पुलिस की पूछताछ में मृतक के परिजन गजराज ने बताया, ''धर्मेश की कभी किसी से दुश्मनी नहीं रही. न कभी उसकी किसी से भी लड़ाई हुई. हमारे सामने कभी ऐसी कोई भी बात नहीं आई. धर्मेश ने कुछ छुपाया हो तो पता नहीं.''

बिल्डिंग कंस्ट्रक्शन का काम था धर्मेश का

Advertisement

पुलिस के मुताबिक शुरुआती जानकारी मिली है कि धर्मेश बिल्डिंग कंट्रक्शन का काम करता था. जिस निर्माणाधीन इमारत में उसकी हत्या हुई है. उसका भी काम धर्मेश के पास था. इसके अलावा वह बिल्डिंग किराए पर देने का काम भी करता था.

यह है पुलिस का कहना

गोली मारकर हत्या के मामले में डीसीपी वेस्ट दीपक सहारण ने कहा, ''शुरुआती जांच में सोते समय धर्मेश को गोली मारने की बात सामने आई है. हमने घटनास्थल के पास मौजूद सभी सीसीटीवी की फुटेज निकालना शुरू कर दी है. केस क्राइम ब्रांच को सौंप दिया गया है. परिवार और जानने वालों से पूछताछ जारी है. फिलहाल अज्ञात के खिलाफ हत्या का केस दर्ज कर लिया गया है. जल्द ही आरोपियों को गिफ्तार कर लिया जाएगा.

 

Advertisement
Advertisement