scorecardresearch
 

ससुराल वालों का 'काल' बनकर आया दामाद, ससुर की हत्या करके सास और साले पर किया हमला

डिलीवरी के दौरान नवजात की मौत हो गई थी. दामाद ने इसके लिए सुसरालवालों को जिम्मेदार बताया. इस पर सभी का झगड़ा हुआ. गुस्से में दामाद ने ससुर के सिर पर धारदार हथियार मार दिया. ससुर की मौके पर ही मौत हो गई. सास और साले पर भी किया हमला. पुलिस ने दामाद और उसके पिता को गिरफ्तार किया है.

Advertisement
X
दामाद ने की ससुर की हत्या.
दामाद ने की ससुर की हत्या.

बिहार (Bihar) के सीतामढ़ी (Sitamani) जिले में ससुराल वालों पर दामाद ने धारदार हथियार से हमला कर दिया. ससुराल पक्ष के लोगों का 'काल' बनकर आए दामाद ने विक्षिप्त साले को भी नहीं बख्शा. धारदार हथियार से किए गए हमले में ससुर की मौत हो गई है.

Advertisement

सास और साले को गंभीर घाव हो गए हैं. दोनों का इलाज मुजफ्फरपुर अस्पताल में चल रहा है. घटना को अंजाम देने के दौरान आरोपी का पिता भी साथ में था. गांव वालों ने दोनों को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया.

नवजात की मौत का आरोप ससुराल वालों पर लगाया 

खबर के मुताबिक, घटना जिले के परसौनी थाना क्षेत्र के खिरोधर पंचायत के कोरा खड्गी गांव की है. 55 साल के बिंदेश्वर महतो की बेटी की शादी बेलसंड थाना क्षेत्र के छोटी बेलसड़ गांव के रहने वाले चंदन महतो से हुई थी.

बिंदेश्वर महतो की बेटी गर्भवती थी. इसलिए काफी समय वह इनके साथ ही रह रही थी. कुछ दिनों पहले डिलीवरी के दौरान जन्मी बच्ची की मौत हो गई थी. इस बात की जानकारी दामाद को चंदन को लगी.

रविवार को चंदन अपने पिता राम सेवक महतो के साथ कोरा खड्गी गांव अपनी ससुराल पहुंचा. यहां पहुंचे दामाद और उसके पिता ने ससुराल पक्ष पर बच्ची की मौत पर हंगामा मचाना शुरू कर दिया. आरोप लगाया कि पत्नी का ससुराल  वालों ने सही से इलाज नहीं कराया. इसके चलते मेरी नवजात बच्ची की मौत हो गई.

Advertisement

धारदार हथियार से किया हमला 

इस बात पर ससुर बिंदेश्वर महतो, 48 साल की सास उर्मिला देवी का दामाद और समधी से झगड़ा होने लगा. काफी देर सभी के बीच जबानी जंग होती रही. इसी दौरान गुस्से में आए दामाद चंदन ने घर में रखा धारदार हथियार उठाकर ससुर के सिर पर हमला कर दिया.

वार होते ही ससुर के सिर से खून का धार बहने लगी और वह अचेत होकर जमीन पर गिर पड़े. पति पर हुए हमले पर सास ने चीखना शुरू कर दिया, तो दामाद ने उस पर भी हमला कर दिया. इसके कारण उसे भी गंभीर घाव हो गए हैं. 

घायल सास और साले का अस्पताल में चल रहा इलाज.
घायल सास और साले का अस्पताल में चल रहा इलाज.

विक्षिप्त साले को भी नहीं छोड़ा

पूरा घटनाक्रम चंदन के विक्षिप्त साले रमेश के सामने हुआ था. उसे लगा कि कहीं साला सभी को इसकी जानकार नहीं दे दे, तो उसने हथियार से साले पर भी हमला करके उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया.

भागने की कोशिश में पकड़े गए

घटना को अंजाम देकर आरोपी पिता-पुत्र मौके से भागने की कोशिश कर रहे थे. मगर, घर के बाहर गांव वालों की भीड़ लग गई. दोनों ने दूसरे रास्ते से भागने का प्रयास किया, लेकिन लोगों ने उन्हें पकड़ लिया. 

मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को पहुंचाया अस्पताल

Advertisement

घटना की जानकारी मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने देखा कि बिदेश्वर के सिर में गहरा जख्म हुआ था. पुलिस के पहुंचने के पहले ही उसकी मौत हो चुकी थी. वहीं, सास और साले की सांसे चल रहीं थीं. इसके बाद दोनों को तुरंत ही एसकेएमसीएच मुजफ्फरपुर भर्ती कराया.

यह है पुलिस का कहना 

मामले पर एसपी सीतामढ़ी हरकिशोर राय का कहना है कि ससुर की हत्या करने वाले दामाद को गिरफ्तार किया गया है. उसके पिता को भी गिरफ्तार किया है. सास और दामाद का अस्पताल में इलाज जारी है. फिलहाल उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है. मामले में केस दर्ज करके आगे की कार्रवाई की जा रही है.

Advertisement
Advertisement