हरियाणा के पानीपत शहर में हत्या की एक सनसनीखेज वारदात हुई है. यहां एक बेटे ने बेरहमी से अपने पिता को मौत के घाट उतार दिया. इसके बाद वह फरार हो गया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है.
विकास नगर का रहने वाला 47 साल का राजपाल रोजाना की तरह शराब पीकर घर पहुंचा. इसको लेकर पिता की इकलौते बेटे सुमित से कहासुनी होने लगी. देखते ही देखते बात इतनी बढ़ गई कि दोनों में हाथापाई शुरू हो गई. दोनों ने एक-दूसरे को जमकर पीटा.
चाकू से हमला कर उतारा मौत के घाट
इसी बीच सुमित ने सब्जी काटने वाले चाकू से पिता पर हमला कर दिया. चाकू राजपाल के सीने में दाहिनी ओर लगा और वो घायल होकर जमीन पर गिर गए. कुछ ही देर में खून से लथपथ राजपाल ने दम तोड़ दिया. वारदात को अंजाम देने के बाद सुमित फरार हो गया.
आरोपी की मां का हो चुका है देहांत
आरोपी सुमित की मां का देहांत हो चुका है. उसकी परवरिश पिता और दादी ने की है. इस हत्याकांड को लेकर परिजन कुछ भी बोलने को तैयार नहीं हैं.
पड़ोसी महिला की जुबानी
राजपाल की पड़ोसी विमल कौर ने बताया, "हमें सुबह वारदात के बारे में जानकारी मिली. हत्यारोपी की दादी ने बताया कि वो नींद की दवाई खाकर सो रही थीं. रात में बाप-बेटे में लड़ाई हुई और सुमित ने अपने पिता की हत्या कर दी. उन्होंने ये भी बताया कि सुमित ने उनसे कहा कि उसने गलती से पिता की हत्या कर दी है. इस बात का उसे पछतावा भी है."
उधर, इस मामले में तहसील कैंप पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौंप दिया गया है. इसके साथ ही हत्यारोपी सुमित के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है.
(रिपोर्ट-प्रदीप कुमार)