scorecardresearch
 

बेरहम बेटे ने पिता के साथ खेला खूनी खेल, दादी से बोला- 'गलती हो गई... मैंने पापा को मार डाला'

विकास नगर का रहने वाला 47 साल का राजपाल रोजाना की तरह शराब पीकर घर पहुंचा था. इसको लेकर पिता की इकलौते बेटे से कहासुनी होने लगी. देखते ही देखते बात इतनी बढ़ गई कि दोनों में हाथापाई हो गई. दोनों ने एक-दूसरे को जमकर पीटा. इसी बीच बेटे ने सब्जी काटने वाले चाकू से पिता पर हमला उनको मौत के घाट उतार दिया.

Advertisement
X
पानीपत में बेटे पर पिता की हत्या करने का आरोप
पानीपत में बेटे पर पिता की हत्या करने का आरोप

हरियाणा के पानीपत शहर में हत्या की एक सनसनीखेज वारदात हुई है. यहां एक बेटे ने बेरहमी से अपने पिता को मौत के घाट उतार दिया. इसके बाद वह फरार हो गया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है.

Advertisement

विकास नगर का रहने वाला 47 साल का राजपाल रोजाना की तरह शराब पीकर घर पहुंचा. इसको लेकर पिता की इकलौते बेटे सुमित से कहासुनी होने लगी. देखते ही देखते बात इतनी बढ़ गई कि दोनों में हाथापाई शुरू हो गई. दोनों ने एक-दूसरे को जमकर पीटा. 

चाकू से हमला कर उतारा मौत के घाट

इसी बीच सुमित ने सब्जी काटने वाले चाकू से पिता पर हमला कर दिया. चाकू राजपाल के सीने में दाहिनी ओर लगा और वो घायल होकर जमीन पर गिर गए. कुछ ही देर में खून से लथपथ राजपाल ने दम तोड़ दिया. वारदात को अंजाम देने के बाद सुमित फरार हो गया. 

आरोपी की मां का हो चुका है देहांत

आरोपी सुमित की मां का देहांत हो चुका है. उसकी परवरिश पिता और दादी ने की है. इस हत्याकांड को लेकर परिजन कुछ भी बोलने को तैयार नहीं हैं. 

Advertisement

पड़ोसी महिला की जुबानी

राजपाल की पड़ोसी विमल कौर ने बताया, "हमें सुबह वारदात के बारे में जानकारी मिली. हत्यारोपी की दादी ने बताया कि वो नींद की दवाई खाकर सो रही थीं. रात में बाप-बेटे में लड़ाई हुई और सुमित ने अपने पिता की हत्या कर दी. उन्होंने ये भी बताया कि सुमित ने उनसे कहा कि उसने गलती से पिता की हत्या कर दी है. इस बात का उसे पछतावा भी है." 

उधर, इस मामले में तहसील कैंप पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौंप दिया गया है. इसके साथ ही हत्यारोपी सुमित के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. 

(रिपोर्ट-प्रदीप कुमार)

 

Advertisement
Advertisement