scorecardresearch
 

बेटे ने सिलबट्टे से किया मां का मर्डर, फिर बहन को भेजा video, हत्यारा बोला- 'मेरी कोई गलती नहीं'

नशे के आदी बेटे ने मां की सिलबट्टे से हत्या कर दी. फिर वीडियो बनाया और अपनी बहन को भेज दिया. वीडियो में वह कहता है, ''मम्मी मुझे माफ कर, मेरी कोई गलती नहीं''. आरोपी बेटा फरार है. पुलिस उसकी तलाश में जुटी हुई है. मामला यूपी के आगरा का है.

Advertisement
X
मां की हत्या कर बनाया वीडियो, बहन को भेजा (video grab).
मां की हत्या कर बनाया वीडियो, बहन को भेजा (video grab).

उत्तर प्रदेश के आगरा में बेटे ने अपनी मां की हत्या कर दी. फिर वीडियो बनाकर अपनी बहन को भेज दिया. वीडियो में आरोपी युवक कहता नजर आ रहा है कि इसमें उसकी कोई गलती नहीं है.

Advertisement

वीडियो में आरोपी कुछ लोगों के नाम लेता नजर आ रहा है. पुलिस का कहना है कि जिन लोगों के नाम आरोपी ने लिए हैं उनका इस हत्या से कोई संबंध नहीं है. पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है. 

जानकारी के मुताबिक, आगरा जिले के जगनेर कोतवाली इलाके में रहने वाले सुभाष बिंदल बुधवार को काम के चलते आगरा आए हुए थे. घर पर पत्नी सुनीता और बेटा शिवम मौजूद थे.

दोपहर को उन्होंने सुनीता को फोन किया, लेकिन कॉल रिसीव नहीं हुआ. फिर उन्होंने अपने बेटे शिवम को फोन किया. मगर, उसका मोबाइल स्विच ऑफ आया. सुभाष का बेटा शिवम नशे का आदी है. पत्नी और बेटे का फोन नहीं लगने पर वह घबरा गए.

देखें वीडियो...

पड़ोसी, बेटी और बेटे को किया कॉल

सुभाष ने बेंगलुरु में रह रही बेटी शिवानी, दिल्ली में रहकर आईआईटी की तैयारी कर रहे बेटे शिवांग और पड़ोसियों को बारी-बारी से फोन किया. सुभाष के कहने पर पड़ोसी उनके घर पहुंचे. देखा तो दरवाजे पर ताला लटका हुआ था. इसके बाद सुभाष के कहने पर पड़ोसियों ने पुलिस को बुलाया.

Advertisement

पलंग पर पड़ा था सुनीता का शव

पुलिस सुभाष के घर पहुंची और ताला तोड़ कर घर के अंदर दाखिल हुई. देखा तो कमरे में सुनीता का खून से लथपथ शव पड़ा हुआ था. पास ही सिलबट्टा मौजूद था जिस पर खून लगा हुआ था. सुनीता की हत्या सिलबट्टे से कूंचकर की गई थी. घर में नशेड़ी बेटा शिवम भी मौजूद नहीं था. पुलिस को समझते देर नहीं लगी कि बेटे ने ही मां की हत्या की है.

बहन को भेजा वीडियो, बोला- मेरी गलती नहीं

पुलिस की छानबीन में सामने आया कि शिवम ने मां सुनीता की हत्या करने के बाद एक वीडियो अपनी बहन को भेजा था. उसमें वह अपनी गलती की माफी मांगता नजर आ रहा है. कहता है, ''मम्मी मुझे माफ कर दो, इसमें मेरी कोई गलती नहीं है, पूरी गलती रितिक बिंदल, गुड्डु बिंदल, मोनू पंडित और छोटू की है. इन लोगों ने तुम्हारी हत्या का प्लान बनाया. लूट रितिक ने कराई. ''

यह है पुलिस का कहना

एसीपी खेरागढ़ महेश कुमार के मुताबिक, बेटे ने मां की हत्या की और मौके से फरार हो गया. महिला के शव का पोस्टमार्टम कराया गया है. पिता की शिकायत के बाद आरोपी बेटे के खिलाफ केस दर्ज किया गया है. जिन लोगों के नाम उनसे वीडियो में लिए हैं उन लोगों का इस केस से कोई संबंध नहीं है.

Advertisement

एसीपी के मुताबिक, सुभाष बिंदल की बिल्डिंग मैटेरियल की दुकान घर के ही बाहर है. बेटा शिवम नशा करता है. गलत हरकतों के कारण उसे घर से भी बाहर निकाल दिया था. शिवम पहले भी जेल जा चुका है. हम उसकी तलाश कर रहे हैं. हत्या में उपयोग किया गया सिलबट्टा बरामद कर लिया गया है.

 

Advertisement
Advertisement