scorecardresearch
 

सोनिया गांधी के निजी सचिव के खिलाफ FIR, महिला ने लगाए गंभीर आरोप

कांग्रेस की अध्यक्ष सोनिया गांधी के निजी सचिव पीपी माधवन के खिलाफ दिल्ली में FIR दर्ज की गई है. नौकरी और शादी का झांसा देकर रेप करने के आरोप लगे हैं.

Advertisement
X
सोनिया गांधी के सचिव के खिलाफ FIR
सोनिया गांधी के सचिव के खिलाफ FIR
स्टोरी हाइलाइट्स
  • पीड़िता के पति का साल 2020 में निधन हुआ
  • नौकरी की तलाश में थीं महिला, माधवन से संपर्क

कांग्रेस की अध्यक्ष सोनिया गांधी के निजी सचिव पीपी माधवन के खिलाफ दिल्ली में FIR दर्ज की गई है. FIR में नौकरी और शादी के नाम पर झांसा देकर बलात्कार करने के आरोप लगाए गए हैं. 

Advertisement

जानकारी मिली है कि पीड़ित महिला के पति की साल 2020 में मौत हो गई थी. उनके निधन के बाद से ही पीड़िता को नौकरी की तलाश थी. उस समय वे पीपी माधवन के संपर्क में आईं. उनकी तरफ से महिला को इंटरव्यू के लिए भी बुलाया गया था. अब शिकायत में पीड़िता दावा कर रही हैं कि माधवन की तरफ से उनके साथ जबरदस्ती की गई.

शिकायत में कहा गया है कि माधवन पीड़िता से शादी करना चाहते थे. उन्होंने बिना सहमति के ही महिला के साथ शारीरिक संबंध बनाने की कोशिश की. पीड़िता ने ये भी दावा किया है कि इस साल फरवरी में भी माधवन उन्हें सुंदर नगर के एक फ्लैट में लेकर गए थे. माधवन ने वहां पर फिर महिला के सहमति के बिना उनके साथ संबंध बनाने के प्रयास किए.

महिला के मुताबिक उत्तम नगर मेट्रो स्टेशन के पास भी माधवन ने गाड़ी में उनके साथ जबरदस्ती की थी.  महिला का आरोप है कि माधवन की तरफ से लगातार वाट्स ऐप के जरिए वीडियो कॉल भी आया करते थे.

Advertisement

इन आरोपों पर माधवन के PA ने कहा है कि रेप वाली बात निराधार है और उन्हें फंसाने की एक साजिश है. वहीं उत्तम नगर थाने ने जानकारी दी है कि महिला की शिकायत पर धारा 376, 506 के तहत केस दर्ज कर लिया गया है और आगे की जांच जारी है. द्वारका डीसीपी ने ये भी कहा है कि एक 71 वर्षीय शख्स पर तमाम आरोप लगाए गए हैं. वे एक सीनियर नेता के PA के तौर पर काम करते हैं.

 

Advertisement
Advertisement