scorecardresearch
 

Arrah: बंदूक की नोक पर बैंक से 9 लाख की लूट, CCTV की DVR भी ले गए बदमाश

बिहार में विधानसभा चुनाव के बीच हथियारबंद अपराधियों ने बैंक लूट की एक बड़ी वारदात को अंजाम दिया है. भोजपुर में मंगलवार देर शाम करीब आधा दर्जन बाइक सवार अपराधियों ने बैंक में लूट की.

Advertisement
X
बंदूक की नोक पर बैंक से 9 लाख की लूट (फोटो आजतक)
बंदूक की नोक पर बैंक से 9 लाख की लूट (फोटो आजतक)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • शाहपुर के इटंवा दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक में लूट
  • पूरे घटना की बारीकी से जांच कर रही पुलिस

बिहार में विधानसभा चुनाव के बीच हथियारबंद अपराधियों ने बैंक लूट की एक बड़ी वारदात को अंजाम दिया है. भोजपुर में मंगलवार देर शाम करीब आधा दर्जन बाइक सवार अपराधियों ने बैंक में लूट की. बंदूक की नोक पर बैंक के लॉकर से करीब 9 लाख रुपये लूटकर फरार हो गए. इतना ही नहीं लुटेरे बैंक में लगे सभी सीसीटीवी कैमरे को तोड़ कर उसके डीवीआर को भी अपने साथ लेकर चले गए ताकि उनका कोई सबूत पुलिस के हाथ ना लग सके. 

Advertisement

पुलिस मामले की जांच में जुटी 

घटना भोजपुर जिले के शाहपुर प्रखंड स्थित इटंवा दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक शाखा की है. घटना की सूचना मिलते ही भोजपुर पुलिस कप्तान हर किशोर राय सहित शाहपुर थाना पुलिस मौके पर पहुंच घटना की छानबीन में जुट गए. फिलहाल पुलिस बैंक को सील कर वहां काम कर रहे लोगों से पूछताछ कर पूरे घटना की बारीकी से जांच कर रही है. 

प्रत्यक्षदर्शी और बैंक के मकान मालिक अशोक कुमार की मानें तो घटना को अंजाम देने वाले लुटेरे करीब चार-पांच की संख्या में थे. जो बाइक पर सवार होकर आए थे. जैसे ही बैंक का अलार्म बजा सभी अपराधी बैंक से बाहर निकले और बाइक पर सवार होकर भाग गए. जिसके बाद इस घटना की सूचना दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक के शाखा मैनेजर रणवीर आनंद ने शाहपुर थाना पुलिस को दी. 

Advertisement


देखें: आजतक LIVE TV

सूचना मिलते ही शाहपुर थाना पुलिस ने दलबल के साथ मौके पर पहुंच घटना की जांच शुरू कर दी है. वहीं लूट की सूचना मिलने पर भोजपुर एसपी हरकिशोर राय और जगदीशपुर एसडीपीओ श्याम किशोर रंजन ने भी घटनास्थल पर पहुंच छानबीन शुरू कर दी. शातिर बदमाश घटना को अंजाम देने के बाद बैंक में लगे सीसीटीवी कैमरे को तोड़कर उसके  डीवीआर को भी लेकर भाग गए, जिससे पुलिस को उनकी पहचान करने में काफी दिक्कत हो रही है.

(रिपोर्ट: सोनू सिंह)

Advertisement
Advertisement