Gym Trainer Murder Mystery: दिल्ली में एक जिम ट्रेनर की चाकू से गोदकर हत्या कर दी गई. एक दिन बाद ही उसकी शादी होनी थी. मरने वाले जिम ट्रेनर की पहचान गौरव सिंघल के रूप में हुई है. उसके शादीवाले घर में अचानक मातम पसर गया. पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रही है. लेकिन अभी तक कत्ल की वजह और मकसद का पता नहीं चल पाया है.
दिल्ली पुलिस के एक अफसर ने इस मर्डर केस के बारे में पीटीआई को जानकारी देते हुए बताया कि 29 साल का गौरव सिंघल एक जिम ट्रेनर था. वो दिल्ली के देवली एक्सटेंशन इलाके में रहा करता था. गुरुवार को उसकी शादी होनी थी. उसके घर पर मेहमान और रिश्तेदार मौजूद थे.
एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने आगे बताया कि जिम ट्रेनर गौरव सिंघल की हत्या बुधवार और गुरुवार की दरमियानी रात को साउथ दिल्ली के देवली एक्सटेंशन इलाके में उसके घर चाकू से गोदकर की गई. पुलिस अधिकारी ने बताया कि उस रात 12.30 बजे राजू पार्क इलाके में एक मर्डर के संबंध में एक पीसीआर कॉल पुलिस को मिली थी.
पुलिस अधिकारी के मुताबिक, हमले के बाद गौरव सिंघल के परिवार के सदस्य उन्हें नजदीकी अस्पताल ले गए. जहां डॉक्टरों ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया. पुलिस अफसर ने कहा कि हत्या के पीछे का मकसद अभी तक पता नहीं चल पाया है. उसकी लाश को पोस्टमार्टम के लिए एम्स शवगृह में रखवा दिया गया है. अब पुलिस इस पूरे मामले की छानबीन कर रही है.