साउथ दिल्ली के पॉश इलाके सैनिक फार्म की एक कोठी में लूट की वारदात का पुलिस ने खुलासा कर दिया है. पुलिस के मुताबिक ड्राइवर ने ही इस लूट कांड की साजिश रची थी. इस मामले में दिल्ली पुलिस ने 5 लोगों को गिरफ्तार किया है.
पुलिस के मुताबिक 9 दिसंबर की शाम को तकरीबन 4:30 बजे साउथ दिल्ली के सैदुल्लजाब एक्सटेंशन में रहने वाली एक महिला ने दिल्ली पुलिस को शिकायत दी कि 6 से 7 लोग उसकी कोठी के घुस गए हैं. महिला ने बताया कि पहले एक लड़का कुरियर बॉय बनकर आया था, मेन गेट खोलते ही बाकी बदमाश घर के अंदर दाखिल हुए और महिला के साथ उसके बच्चों को गन पॉइंट पर बंधक बना लिया.
महिला ने कहा कि लुटेरों ने घर में रखे 4 लाख कैश, 4 सोने के चेन, 1 गोल्ड डायमंड ब्रेसलेट, घर में रखे चांदी की ज्वैलरी समेत काफी कीमती सामान लूटकर फरार हो गए. जांच के दौरान पुलिस ने पाया कि फरार होते वक्त बदमाश कोठी में लगे सीसीटीवी का डीवीआर भी लेकर चले गए.
महिला की शिकायत पर दिल्ली के नेब सराय थाने में पुलिस ने मामला दर्ज किया और जांच शुरू कर दी. आस पास के सीसीटीवी फुटे खंगालने पर पुलिस टीम को लीड मिली और पता चला कि 9 दिसंबर को 4 बजकर 20 मिनट पर 2 पल्सर बाइक पर और एक स्कूटी पर सवार होकर 5 बदमाश आए थे और वारदात को अंजाम देने के बाद 5 बजे इलाके से निकले थे.
जांच में पता चला कि बाइक का नम्बर फर्जी था. पहचान छुपाने के लिए बदमाशों ने हेलमेट पहन रखा था. घर के अंदर दाखिल होने के लिए कुरियर बॉय वाला तरीका अपनाया. बदमाशों ने बाकायदा हाथ में गलव्स और मास्क लगाया था जिससे पुलिस टीम को फिंगर प्रिंट न मिले और मास्क से उनकी पहचान न हो पाए.
पुलिस टीम ने मौका-ए-वारदात से मिले सीसीटीवी के सुराग को आगे बढ़ाया और उस रूट के तमाम सीसीटीवी खंगालते हुए आगे बढ़ती गई तो पता चला बदमाश जाकिर नगर इलाके में पहुंचे थे.
लंबी जांच के बाद पुलिस टीम ने अरमान खान को गिरफ्तार किया जिस पर पहले कई मामले दर्ज हैं. अरमान से पूछताछ के बाद बाकी आरोपियों को गिरफ्तार किया गया. 5 गिरफ्तार बदमाशों से एक शिव सिंह नाम का आरोपी पीड़ित परिवार के यहां ड्राइवर है उसी ने बाकी बदमाशों के साथ मिलकर लूट का प्लान बनाया था. पुलिस ने आरोपियों के पास से 9 एम एम की पिस्टल, एक चोरी की मोटरसाइकिल, एक स्कूटी और लूट के 45 हजार रुपये बरामद कर लिए है.