scorecardresearch
 

स्पेनिश महिला गैंगरेप: वारदात में शामिल 8 आरोपी गिरफ्तार, पुलिस पूछताछ में बड़ा खुलासा

झारखंड के दुमका के हंसडीहा थाना क्षेत्र में स्पेनिश महिला के साथ हुए गैंगरेप केस में पुलिस ने सभी आठ आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. एक दिन पहले ही इस मामले में झारखंड हाई कोर्ट ने स्वत: संज्ञान लेते हुए राज्य के डीजीपी, मुख्य सचिव और दुमका के पुलिस अधीक्षक को हाजिर होने का आदेश दिया था. पीड़िता अपने पति के साथ दुमका से रवाना हो चुकी है.

Advertisement
X
स्पेनिश महिला से गैंगरेप मामले में सभी आरोपी गिरफ्तार...(प्रतीकात्मक फोटो)
स्पेनिश महिला से गैंगरेप मामले में सभी आरोपी गिरफ्तार...(प्रतीकात्मक फोटो)

झारखंड के दुमका के हंसडीहा थाना क्षेत्र में स्पेनिश महिला के साथ हुए गैंगरेप केस में पुलिस ने सभी आठ आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. सोमवार की रात को पांच आरोपियों की गिरफ्तारी हुई है, जबकि तीन आरोपी पहले ही पकड़कर जेल भेजे जा चुके हैं. दुमका के एसपी पीतांबर सिंह खैरवार ने बताया कि सभी आरोपियों को कड़ी सजा दिलाने के लिए फॉरेंसिक, एफएसएल समेत वैज्ञानिक तरीके से अनुसंधान को बखूबी अंजाम दिया गया है. ताकि अपराधी कानून के गिरफ्त से निकल ना पाएं. 

Advertisement

इसके साथ ही पुलिस पूछताछ में यह भी खुलासा हुआ है कि आरोपी वारदात से पहले पीड़िता और उसके पति से मिले थे. दरअसल, पीड़िता दुमका के हंसडीहा थाना क्षेत्र के कोच्चि गांव में टेंट लगाने के पहले उस जगह की पड़ताल करने गई हुई थी. उस वक्त सभी आरोपी वहीं मौजूद थे. उन्होंने ही उनको भरोसा दिलाया था कि यह जगह सुरक्षित है. यहां पर टेंट लगाया जा सकता है. पुलिस अधिक्षक ने कहा कि इस केस को फास्ट ट्रैक किया जाएगा, ताकि आरोपियों को जल्द से जल्द कड़ी सजा मिल सके.

इससे पहले स्पेनिश कपल अपनी आगे की जर्नी के लिए मंगलवार को कड़ी सुरक्षा के बीच झारखंड के दुमका से रवाना हो गया. जाने से पहले पीड़िता ने कहा, ''भारत के लोग अच्छे हैं, लेकिन मेरा आरोप सिर्फ दोषियों के लिए है. यहां की पुलिस ने अच्छा काम किया है. त्वरित कार्रवाई करके सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. जीवन में घटनाएं होती रहती हैं, लेकिन यह सफर जारी रहता है. मेरा सफर भी मेरे पहले से तय रूट पर जारी रहेगा.'' वे लोग अपनी बाइक से बिहार के भागलपुर की ओर रवाना हो गए. 

Advertisement

झारखंड हाई कोर्ट ने लिया संज्ञान, डीजीपी तलब

झारखंड के दुमका के हंसडीहा थाना क्षेत्र में स्पेनिश महिला के साथ हुए गैंगरेप केस पर स्वत: संज्ञान लेते हुए हाई कोर्ट ने राज्य के डीजीपी, मुख्य सचिव और दुमका के पुलिस अधीक्षक को हाजिर होने का आदेश दिया है. इन सभी से इस केस से जुड़ी रिपोर्ट पेश करते हुए जवाब दाखिल करने के लिए कहा गया है. कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश श्री चन्द्रशेखर और न्यायमूर्ति नवनीत कुमार की खंडपीठ ने ये आदेश जारी किया है. इससे पहले जिला विधिक सेवा प्राधिकार ने पीड़िता को 10 लाख रुपए (11126.20 यूरो) का मुआवजा दिया था. 

यह भी पढ़ें: स्पेनिश महिला गैंगरेप केस: पीड़िता को 10 लाख रुपए का मुआवजा, चेक लेने के बाद पति ने कहा...

crime

झारखंड विक्टिम कंपनसेशन स्कीम के तहत यह मुआवजा दिया गया था. डीसी ए.दोड्डे, एसपी पीताम्बर सिंह खैरवार और पीडीजे अनिल कुमार मिश्रा की मौजूदगी में मुआवजे का चेक पीड़िता के पति को सौंपा गया था. इस मौके पर एक स्पेनिश जर्नलिस्ट भी मौजूद थी. इससे पहले एसआईटी ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार करके जेल भेजा था. उन्हें बीते रविवार को मेडिकल जांच के बाद मजिस्ट्रेट सार्थक शर्मा की कोर्ट में पेश किया गया था. वहां से तीनों को ज्यूडिशियल कस्टडी में दुमका सेंट्रल जेल भेज दिया गया था. 

Advertisement

बताते चलें कि गैंगरेप की ये वारदात दुमका के हंसडीहा थाना क्षेत्र के कुरमापहाड़ी पहाड़ी क्षेत्र में हुई थी. यहां स्पेन की रहने वाली महिला अपने पति के साथ घूमने पहुंची थी. दोनों टूरिस्ट वीजा पर भारत आए हुए हैं. पाकिस्तान से बांग्लादेश होते हुए दुमका में पहुंचे थे. यहां हंसडीहा थाना क्षेत्र के कुंजी गांव में टेंट लगाकर रात को रुके हुए थे. उनको नेपाल जाना था. पिछले हफ्ते शुक्रवार की रात करीब आठ लोग वहां पहुंचे और महिला के साथ गैंगरेप की वारदात को अंजाम दिया. इसके बाद लोगों ने पुलिस को सूचना दी थी.

पीड़िता ने कहा- मुझे लगा वो मेरी हत्या कर देंगे

रेप पीड़िता को पुलिस एस्कॉर्ट के साथ दुमका सदर अस्पताल लाया गया. प्राथमिक इलाज के बाद पीड़िता और उसके पति की शिकायत के आधार पर पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज करके मामले की जांच शुरू कर दी थी. पीड़िता ने पुलिस के सामने जो आपबीती बताई उसे सुनकर हर किसी का दिल दहल उठा. उसने बताया था कि रात को सात लोग उसके टेंट में घुस गए थे. उन लोगों ने पहले उन्हें जमकर मारापीटा. इसके बाद उनके हाथ पैर बांध दिए. पीड़िता महिला ने बताया, 'मुझे लग रहा था कि वो लोग उस रात मेरी हत्या कर देंगे, लेकिन भगवान की कृपा से मैं अभी भी जिंदा हूं.' उसका आरोप है कि आरोपियों 300 डॉलर, 11 हजार और एक डायमंड रिंग भी लूट ले गए. 

Live TV

Advertisement
Advertisement