scorecardresearch
 

Delhi News: पकड़े गए हथियार तस्कर, MP से खरीदकर दिल्ली में बेचते थे, 20 पिस्टल बरामद

दिल्ली पुलिस ने अवैध हथियारों के गैंग के दो तस्करों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपियों के पास से 20 पिस्टल बरामद की है. पुलिस के मुताबिक यह दोनों आरोपी मध्य प्रदेश से 12 से 15 हजार में अवैध हथियार खरीदते थे और उसे दिल्ली, एनसीआर, पश्चिमी उत्तर प्रदेश और हरियाणा के गैंगस्टर को 25 से 30,000 में बेचा करते थे.

Advertisement
X
 हथियार तस्कर गिरफ्तार
हथियार तस्कर गिरफ्तार
स्टोरी हाइलाइट्स
  • एमपी से खरीदकर दिल्ली-एनसीआर में बेचा करते थे
  • आरोपी के खिलाफ पहले से ही कई FIR दर्ज

दिल्ली पुलिस ने अवैध हथियारों के गैंग का भंडाफोड़ कर दो तस्करों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपियों के पास से 20 सॉफिस्टिकेटेड पिस्टल बरामद की है. पकड़े गए आरोपियों के नाम राजेन्द्र कुमार और साजिद अहमद है. पुलिस के मुताबिक इनमें से राजेन्द्र के खिलाफ पहले से ही 5 मुकदमे दर्ज हैं. जिसमें एक्सप्लोसिव एक्ट से लेकर कत्ल तक की धाराएं शामिल है.

Advertisement

दिल्ली पुलिस स्पेशल सेल के डीसीपी राजीव कुमार ने बताया कि उनकी टीम लगातार मध्य-प्रदेश के खरगोन और धार इलाकों से हथियारों की तस्करी पर नजर बनाए रखती है. इसी दौरान टीम को जानकारी मिली कि मध्य प्रदेश से एक बड़े गैंग के दो तस्कर हथियारों के साथ दिल्ली आने वाले हैं. पुलिस को खबर मिली कि 12 मार्च को दोनों तस्कर इंद्रप्रस्थ पार्क के पास पहुंचने वाले हैं. जिसके बाद स्पेशल सेल की टीम ने इंद्रप्रस्थ पार्क के पास ट्रैप लगा दिया. दिल्ली पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर इंद्रप्रस्थ पार्क के पास साजिद को गिरफ्तार कर 10 पिस्टल बरामद की.

बरामद हथियार
बरामद हथियार

 इसके बाद पुलिस ने साजिद से जब पूछताछ की तो पता लगा कि इसका एक और साथी राजेन्द्र है. जो अगले दिन सराय काले खान इलाके में हथियार लेकर किसी गैंगस्टर को बेचने आने वाला है. इसके बाद पुलिस ने अगले दिन सराय काले खां इलाके से राजेन्द्र को गिरफ्तार कर लिया और उसके पास से 10 पिस्टल बरामद किए हैं. पुलिस के मुताबिक यह दोनों आरोपी मध्य प्रदेश से 12 से 15 हजार में अवैध हथियार खरीदता था और उसे दिल्ली एनसीआर, पश्चिमी उत्तर प्रदेश और हरियाणा के गैंगस्टर को 25 से 30,000 में बेचा करता था.

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement