24 जनवरी को बिहार के दरभंगा से दिल्ली आ रही स्पाइस जेट की फ्लाइट में बम होने की सूचना के बाद हड़कंप मच गया. दरभंगा एयरपोर्ट अथॉरिटी को किए गए कॉल में कहा गया कि फ्लाइट के अंदर बम रखा गया है. उसमें मौजूद लोगों को धमाके में उड़ा दिया जाएगा. इसके बाद एयरपोर्ट अथॉरिटी हरकत में आ गई. तुरंत दिल्ली पुलिस और सीआईएसफ को सूचित किया गया. फ्लाइट लैंड करने के बाद जांच की गई तो कॉल फर्जी निकली. कोई बम बरामद नहीं हुआ. इसके बाद लोगों ने राहत की सांस ली.
इस मामले में जांच के बाद पुलिस ने आरोपी को 27 जनवरी को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी की पहचान जय कृष्ण कुमार मेहता (25) के रूप में हुई है. वो बिहार का रहने वाला है. पुलिस के द्वारा पूछताछ में आरोपी ने बताया है कि देर होने की वजह से उसकी फ्लाइट छूट गई थी. इसके बाद गुस्से में आकर उसने फर्जी कॉल करके बम होने की सूचना दी थी. इसके बाद दरभंगा एयरपोर्ट अथॉरिटी ने तुरंत इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट अथॉरिटी को सूचित किया था. इस संबंध में एयरपोर्ट थाने में केस दर्ज है.
दिल्ली पुलिस के मुताबिक, "आईजीआई एयरपोर्ट पुलिस स्टेशन के कर्मियों ने 24 जनवरी को दरभंगा से दिल्ली जाने वाली स्पाइस जेट फ्लाइट में बम की धमकी देने वाली फर्जी कॉल करने के आरोप में जय कृष्ण कुमार मेहता को गिरफ्तार किया है. उसने बताया कि देर होने की वजह से उसकी फ्लाइट छूट रही थी. उसने फ्लाइट में देरी कराने के लिए फर्जी कॉल किया था. लेकिन उससे पहले फ्लाइट टेक ऑफ हो चुकी थी. इसके बाद आईजीआई एयरपोर्ट को सूचित किया गया. फ्लाइट लैंड होने से पहले अलर्ट जारी कर दिया गया था.
एयरपोर्ट के सुरक्षाकर्मी हरकत में आ गए. फ्लाइट को सेफ जोन में लैंड कराने के बाद जांच की गई, लेकिन बम नहीं मिला. फ्लाइट को दरभंगा से 4.30 बजे शाम को उड़ान भरकर 6:01 बजे दिल्ली में लैंड करना था. इस बीच कंट्रोल रूम को बम होने की सूचना मिली थी. पुलिस ने बताया, ''आईजीआई एयरपोर्ट के कंट्रोल रूम को दरभंगा से सूचना मिली कि दिल्ली आ रहे एक विमान में बम है. तब विमान आईजीआई पर उतरने वाला था. जांच के दौरान कॉल बोगस निकला. सुरक्षा के मद्देनजर सेफ्टी प्रोटोकॉल का पालन किया गया.''