scorecardresearch
 

बाथरूम में मिला महिला का शव, परिजन बोले- दिन में 100 बार पागल कहते थे ससुराल वाले

मृतका के परिजनों ने बताया कि संगीता की शादी करीब 18 साल पहले स्टील कारोबारी से हुई थी. उसके दो बच्चे हैं. संगीता को ससुराल में काफी प्रताड़ित किया जा रहा था. उसे दिन में 100 से अधिक बार पागल कहा जाता था. इतना ही नहीं कई और बातें कही जाती थीं. इसी वजह से उसने आत्महत्या कर ली. 

Advertisement
X
सांकेतिक तस्वीर
सांकेतिक तस्वीर

मध्य प्रदेश के इंदौर में एक महिला ने आत्महत्या कर ली. जिसकी पहचान स्टील कारोबारी की पत्नी संगीता (41 वर्षीय) के रूप में हुई है. मृतका के परिजनों ने ससुराल वालों पर प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है. पुलिस ने इस संबंध में केस दर्ज कर लिया है. मामले की जांच जारी है.

Advertisement

लसूड़िया थाना क्षेत्र में रहने वाली स्टील कारोबारी की धर्मपत्नी संगीता का शव बाथरूम में फांसी के फंदे से लटका मिलने से सनसनी फैल गई. महिला ने बाथरूम में गीजर से फंदा लगाकर जान दे दी. घटना की जानकारी मिलने पर राजस्थान में रह रहे परिजन इंदौर पहुंचे.

परिवार ने लगाया प्रताड़ना का आरोप
बताया जा रहा है कि संगीता की शादी करीब 18 साल पहले स्टील कारोबारी से हुई थी. उसके दो बच्चे हैं. मृतका के परिजनों का आरोप है कि संगीता को ससुराल में काफी प्रताड़ित किया जा रहा था. उसे दिन में 100 से अधिक बार पागल कहा जाता था. इतना ही नहीं कई और बातें कही जाती थीं. इसी वजह से उसने आत्महत्या कर ली. 

राजस्थान की रहने वाली थी संगीता 
संगीता मूल रूप से राजस्थान की रहने वाली थी. परिवार की रजामंदी पर उसकी शादी हुई थी. संगीता ने ऐसा कदम क्यों उठाया है पुलिस इसकी जांच कर रही है. मृतका के परिजनों की तहरीर के आधार पर केस दर्ज कर लिया गया है.

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement