उत्तर प्रदेश के उन्नाव में एक महिला की हत्या का मामला सामने आया है. इस पर एक्शन लेते हुए पुलिस ने 24 घंटे के अंदर-अंदर आरोपित बेटे और बेटी को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस जांच में पूरा मामला प्रेम-प्रसंग का है. इस केस की जांच और बेहद कम समय में गिरफ्तारी को पुलिस की बड़ी कामयाबी के रूप में देखा जा रहा है.
क्या है पूरा मामला?
उन्नाव में बीते 6 मार्च को सदर कोतवाली क्षेत्र के सिविल लाइन्स में एक महिला की हत्या का मामला सामने आया था. इसमें पुलिस ने सौतेले भाई-बहन (शिवम रावत और तन्नू सिंह उर्फ पूजा) को गिरफ्तार कर लिया है. किराये के मकान में रह रही महिला सुबह बेड पर मृत पाई गई. पुलिस के मुताबिक, सौतेले भाई-बहन के बीच अवैध संबंध थे और दोनों ने चाकू मारकर मां की हत्या कर दी.
बेटी की गोद भराई से नाराज था सौतेला भाई
आरोपी बेटी तन्नू सिंह की गोद भराई सफीरपुर के रहने वाले व्यक्ति के साथ हो चुकी थी. जिससे शिवम नाराज था. 5 मार्च को पहले से तय की गई योजना के मुताबिक, तन्नू की मां शशि सिंह से बात करने उनके घर पहुंचा. यहां मां और बेटी यानी शशि सिंह और तन्नू साथ रहते थे. शिवम 5 मार्च की रात को वहीं रुक गया और 6 मार्च की सुबह करीब 4 बजे के आसपास मौका पाकर शिवम और तन्नू ने शशि सिंह की चाकू मारकर हत्या कर दी और मौके से भाग गए.