पंजाब में एसटीएफ और अमृतसर पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. ज्वाइंट ऑपरेशन में टीम ने 4 गैंगस्टर पकड़े हैं. इनके पास से चार पिस्टल बरामद हुई हैं. पकड़े गए गैंगस्टर रिंदा और लिंडा के गुर्गे हैं. इनसे पूछताछ में सनसनीखेज खुलासा हुआ है.
गिरफ्तार किए गए गैंगस्टर शिवसेना नेता सुधीर सूरी पर हमले की साजिश रच रहे थे. इसके लिए उनकी रेकी भी कर चुके थे. इससे पहले कि वो वारदात को अंजाम देते पुलिस और एसटीएफ ने चारों को धर दबोचा. आरोपियों ने ये भी कबूल किया है कि सूरी पर हमला दीवाली से पहले करना था. इन गैंगस्टर्स के पकड़े जाने से पंजाब में एक बड़ी वारदात टल गई.
गैंगस्टर्स के खिलाफ एक्शन मोड में पुलिस
गौरतलब है कि पंजाब पुलिस इन दिनों गैंगस्टर्स के खिलाफ एक्शन मोड में काम कर रही है. इससे पहले 8 अक्टूबर को गुरदासपुर जिले के बटाला में पुलिस और एक गैंगस्टर के बीच मुठभेड़ भी हुई थी. इस मुठभेड़ में पुलिस के हाथ बड़ी कामयाबी लगी थी. पुलिस ने गैंगस्टर रंजोत सिंह को गिरफ्तार करने में सफलता पाई थी. इसके खिलाफ 6 मामले दर्ज हैं.
पुलिस ने सुबह उसके घर पर छापा मारा, लेकिन वह फरार हो गया था. इसके बाद पुलिस ने पीछा किया. इसी दौरान उसने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी. जवाबी फायरिंग में वह घायल हो गया. उसके पास से 2 पिस्टल बरामद की गई थीं.
मूसेवाला की हत्या के बाद शुरू हुआ यह सिलसिला
पंजाब में गैंगस्टर्स के खिलाफ एक्शन का यह सिलसिला सिंगर सिद्धू मूसेवाला की हत्या के बाद से शुरू हुआ है. 29 मई को मानसा जिले में उनकी गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. हत्या के वक्त वो काले रंग की थार में थे और बदमाशों ने उन्हें घेरकर गोलीबारी की थी. उनकी हत्या के तार गैंगस्टर्स से जुड़े और तभी से पुलिस गैंगस्टर्स के खिलाफ एक्शन ले रही है.
पंजाब में पुराना है गैंग वॉर का चलन
बताते चलें कि पंजाब में गैग वॉर का यह सिलसिला लंबे समय से चला आ रहा है. पुलिस कई गैंगस्टर्स को गिरफ्तार कर चुकी है तो कई का एनकाउंटर भी कर दिया गया है.